Babar Azam Video: बाबर आजम पर लगे आरोपों को PCB ने किया खारिज, एक ट्वीट कर इस तरह कर दी सबकी बोलती बंद
Babar Azam: PCB ने सोशल मीडिया पर बाबर आजम से जुड़े कुछ वीडियो और चैट वायरल होने के मामले पर एक ट्वीट किया है.
Babar Azam Chat and Video: बीते सोमवार एक पैरोडी अकाउंट से पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के कुछ पर्सनल चैट और वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था. इन चैट और वीडियो में कुछ भी विवादित नजर नहीं आ रहा था लेकिन पाक कप्तान पर आरोप यह लगाए जा रहे थे कि वह अपने साथी क्रिकेटर की गर्लफ्रेंड के साथ ही अफेयर चला रहे हैं.
वायरल हुए चैट और वीडियो बाबर आजम के थे या नहीं, इस पर तो संशय था ही, साथ ही तरह-तरह के आरोपों को लेकर भी कोई स्पष्टता नहीं थी. हालांकि सोशल मीडिया पर इन दो दिनों तक बाबर आजम छाए रहे. कुछ यूजर्स इन आरोपों को सही बता रहे थे और बाबर को लताड़ लगा रहे थे तो कुछ यूजर्स बाबर के पक्ष में पोस्ट कर रहे थे. कई मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी बाबर पर लग रहे इन आरोपों से जुड़ी खबरें चलाई गई.
What's happening in Babar Azam kingship? pic.twitter.com/9wG4VqaGmW
— See You (@Virtual_Vichar) January 15, 2023
ऐसी ही एक खबर ऑस्ट्रेलियाई मीडिया 'फॉक्स क्रिकेट' पर भी चलाई गई और उसे ट्विटर पर शेयर किया गया. यहां पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस ट्वीट के जवाब में कुछ ऐसा लिखा कि 'फॉक्स क्रिकेट' को तो अपना ट्वीट डिलीट करना पड़ा, साथ ही बाबर से जुड़े इस मामले में PCB का रूख भी साफ हो गया. PCB ने अपने रिप्लाई के जरिए बाबर आजम पर लगे आरोपों को पूरी तरह खारिज किया और मीडिया संस्थानों को ऐसी निराधार खबरों को बिना जांच पड़ताल किए छापने पर भी लताड़ लगा दी.
PCB ने लिखा, 'हमारे मीडिया पार्टनर के तौर पर शायद आपने ऐसे निराधार व्यक्तिगत आरोपों को नजरअंदाज करने पर विचार किया होगा, जिन्हें बाबर आजम ने जवाब देने लायक भी नहीं समझा.'
As our media partner, you might have considered ignoring such unsubstantiated personal allegations which Babar Azam has not deemed worthy of a response. https://t.co/QZFAxbd4QR
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) January 17, 2023
यह भी पढ़ें...
PSG vs Riyadh ST XI: एक बार फिर आमने-सामने होंगे मेसी और रोनाल्डो, रियाद में होगा मुकाबला