Ramiz Raja On Indian Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट में बीते कुछ दिनों से उठा-पटक चल रही है. ऐसे में पाकिस्तान टीम और मैनेजमेंट में कई बदलाव देखने को मिले. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के प्रमुख रमीज राजा को उनके पद से हटा दिया गया. चयनसमिति में भी परिवर्तन देखने को मिला. रमीज राजा की जगह नजम सेठी को बोर्ड का नया प्रेसीडेंट नियुक्त किया गया है. वहीं अंतरिम चीफ सिलेक्टर के रूप में शाहिद अफरीदी ने कमान संभाली. अफरीदी के अलावा नई चयनसमिति में अब्दुल रज्जाक और राव इफ्तिखार को शामिल किया गया. पाकिस्तन की टीम में ये सभी बदलाव इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 0-3 से मिली हार के बाद हुए. पद से हटाए जाने के बाद पीसीबी के पूर्व चीफ रमीज राजा ने भारतीय टीम को लेकर अपनी बौखलाहट दिखाई है.
पाकिस्तान का बेहतर प्रदर्शन
रमीज राजा के कार्यकाल में पाकिस्तान का प्रदर्शन बेहतर रहा. टीम 2021 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंची. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान ने फाइनल में जगह बनाई. इससे पहले पाकिस्तान एशिया कप के फाइनल में भी पहुंचा था. हालांकि पाकिस्तान की टीम इस दौरान किसी भी टूर्नामेंट का खिताब नहीं जीत पाई. पीसीबी के पूर्व चीफ रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम की टीम के प्रदर्शन को भारत से बेहतर बताया है.
भारत हजम नहीं कर पाया
पीसीबी के पूर्व चीफ रमीज राजा ने Suno TV से बात करते हुए जोर देकर कहा, व्हाइट बॉल क्रिकेट में पाकिस्तान की आउटस्टैंडिंग परफॉर्मेंस रही. यही वजह थी कि भारत को अपने पूरे सेट-अप में परिवर्तन करना पड़ा. रमीज राजा के मुताबिक, सफेद गेंद में हमने शानदार परफॉर्मेंस दी. हमने एशिया कप फाइनल खेला, भारत नहीं खेल सका. अरबों डॉलर वाली इंडस्ट्री पीछे रह गई. तोड़ फोड़ हुई, उन्होंने अपने चीफ सिलेक्टर को हटा दिया, चयनसमिति भंग कर दी. क्प्तान बदल दिया. क्योंकि उनको हजम नहीं हुआ कि पाकिस्तान उनसे आगे कैसे निकल गया. वहीं अपने आपको पीसीबी अध्यक्ष पद से बर्खास्त किए जाने पर रमीज ने कहा, यह ठीक उसी तरह है जैसे फ्रांस फीफा वर्ल्ड कप फाइनल खेलने के बाद भी अपने बोर्ड से लोगों को बाहर कर रहा है.
यह भी पढ़ें: