Pakistan: PCB ने बर्खास्त की पूरी चयन समिति, अब मोहम्मद हफीज या यूनिस खान बन सकते हैं नए चीफ सेलेक्टर
Pakistan Cricket Board: पाकिस्तान क्रिकेट में वर्ल्ड कप 2023 के खराब प्रदर्शन के बाद कई बड़े उलटफेर देखने को मिल रहे हैं. अब पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया है.
PCB Sacks Entire Selection Committee: पाकिस्तान क्रिकेट में उथल-पुथल कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से पूरी चयन समिति को बर्खास्त कर दिया गया है. वर्ल्ड कप 2023 में पाकिस्तान के खराब प्रदर्शन का असर क्रिकेट बोर्ड में साफ तौर पर देखने को मिल रहा है. इससे पहले टीम के मुख्य चीफ सिलेक्टर इंजमाम उल हक ने इस्तीफा दिया था. वहीं अब, यूनिस खान या मोहम्मद हफीज़ नए चीफ सिलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे दिख रहे हैं.
क्रिकेट पाकिस्तान के मुताबिक टीम के पूर्व कप्तान यूनिस खान या मोहम्मद हफीज़ नए चीफ सिलेक्टर बनने की रेस में सबसे आगे हैं. वहीं पूर्व पाक तेज़ गेंदबाज़ सोहेल तनवीर और वहाब रियाज भी सिलेक्शन कमेट का हिस्सा हो सकते हैं. सिलेक्शन कमेटी को बर्खास्त करने के बाद पीसीबी अध्यक्ष जका अशरफ ने यूनिस खान, मोहम्मद हफीज़, सोहेल तनवीर और वहाब सिराज से लाहौर में मुलाकात की, जिसकी तस्वीरें PCB के आधिकारिक सोशल मीडिया के ज़रिए शेयर की गईं.
पाकिस्तान क्रिकेट आगे आने वाले दो अहम टूर और टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को दोबारा तैयार कर रहा है. बोर्ड के पास बर्बाद करने के लिए बिल्कुल भी वक़्त नहीं है. पाकिस्तान को दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया का और जनवरी में न्यूज़ीलैंड का दौरा करना है. इसके बाद उन्हें टी20 वर्ल्ड कप 2024 पर ध्यान लगाना होगा. नई सिलेक्शन कमेटी को स्क्वाड चुनने के अलावा टीम की कप्तानी पर सबसे अहम फैसला लेना होगा.
वर्ल्ड कप 2023 में खराब प्रदर्शन के बाद पाकिस्तान के कप्तान बाबर आज़म को हटाए जाने की बात चल रही है. पाकिस्तान के तमाम पूर्व क्रिकेटर्स बाबर को कप्तानी से हटाने के समर्थन में हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि बाबर को कप्तानी से हटाया जाता या नहीं. मौजूदा वक़्त बाबर तीनों फॉर्मेट में पाकिस्तान के कप्तान हैं.
पाकिस्तान की कप्तानी कर चुके हैं यूनिस और हफीज़
बतौर कप्तान मोहम्मद यूनिस पाकिस्तान के लिए सफल रहे हैं. यूनिस की कप्तानी में पाकिस्तान 2009 में टी20 वर्ल्ड कप की चैंपियन बनी थी. वहीं हफीज़ 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में पाकिस्तान के कप्तान रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि नए चीफ सिलेक्टर की ज़िम्मेदारी किसे सौंपी जाती है.
Former Pakistan cricketers Younis Khan, Mohammad Hafeez, Wahab Riaz and Sohail Tanvir called on Chairman PCB Management Committee Mr Zaka Ashraf today at Gaddafi Stadium in Lahore. pic.twitter.com/3XJykYU3nf
— Pakistan Cricket (@TheRealPCB) November 14, 2023
ये भी पढे़ं...