Asia Cup 2023: आईसीसी से पीसीबी ने की ये डिमांड, तो बीसीसीआई बोली,- 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पैसा चाहिए...'
Pakistan Cricket Board: बीसीसीआई का मानना है कि यह महज पाकिस्तान की प्रतिक्रिया है, पीसीबी भली-भांति जानती है कि वक्त की नजाकत क्या है? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पैसा चाहिए, यह अहम है.
![Asia Cup 2023: आईसीसी से पीसीबी ने की ये डिमांड, तो बीसीसीआई बोली,- 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पैसा चाहिए...' PCB Sends SOS To ICC For Asia Cup And BCCI Reaction On Pakistan boycott unlikely Here Know News In Details Asia Cup 2023: आईसीसी से पीसीबी ने की ये डिमांड, तो बीसीसीआई बोली,- 'पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पैसा चाहिए...'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/06/08/f98d6b4c1b70b04b1b895bb4a081d7a51686217239915428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
BCCI On PCB & World Cup 2023: एशिया कप 2023 पर पेंच फंसा हुआ है. एशिया कप की मेजबानी पर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड और बीसीसीआई आमने-सामने है. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नजम सेठी ने आईसीसी से गुहार लगाई है कि हाइब्रिड मॉडल पर बीसीसीआई को राजी किया जाए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने आईसीसी से कहा कि अगर बीसीसीआई के साथ हाइब्रिड मॉडल पर सहमति नहीं बनती है तो वह एशिया कप 2023 का बॉयकाट करेगी. हालांकि, बीसीसीआई का मानना है कि इस पर मामला नहीं उलझेगा, एशिया कप 2023 टूर्नामेंट में पाकिस्तान टीम शिरकत करेगी.
तो क्या एशिया कप और वर्ल्ड कप 2023 का हिस्सा नहीं होगी पाकिस्तान क्रिकेट टीम?
इनसाइड स्पोर्ट्स के मुताबिक, बीसीसीआई का मानना है कि यह महज पाकिस्तान की प्रतिक्रिया है, पीसीबी भली-भांति जानती है कि वक्त की नजाकत क्या है? पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को पैसा चाहिए, यह अहम है... तो इस बात की संभावनाएं बेहद कम है कि वह एशिया कप या फिर वर्ल्ड कप को बॉयकॉट करे. साथ ही बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड जो मर्जी बातें कर लें, लेकिन वह एशिया कप या फिर वर्ल्ड कप में खेलेगी. फिलहाल, एशियन क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई के अधिकारी लंदन में हैं.
जय शाह और नजम सेठी के बीच मीटिंग के बाद बड़ा फैसला संभव!
ऐसा माना जा रहा है कि एशियन क्रिकेट काउंसिल और बीसीसीआई के अधिकारियों की मीटिंग जल्द होगी. इसके बाद एशिया कप 2023 पर फैसला लिया जाएगा. वहीं, मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि बीसीसीआई के सचिव जय शाह और पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन नजम सेठी जल्द दुबई में मिल सकते हैं. दोनों की मीटिंग के बाद जल्द एशिया कप पर ठोस फैसला लिया जा सकता है.
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का हाइब्रिड मॉडल क्या है?
पहला प्रपोजल
एशिया कप टूर्नामेंट का आयोजन पाकिस्तान में किया जाएगा, लेकिन भारतीय टीम अपने मुकाबले किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेल सकती है.
दूसरा प्रपोजल
एशिया कप टूर्नामेंट को दो भागों में विभाजित किया जाएगा. पहले राउंड के मैचों की मेजबानी पाकिस्तान करेगा... इस राउंड में भारत के मुकाबले नहीं होंगे. दरअसल, भारतीय टीम अपने मुकाबले दूसरे राउंड में खेलेगी. साथ ही टूर्नामेंट का फाइनल मैच किसी न्यूट्रल वेन्यू पर खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें-
2023 वनडे वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, ICC CEO ने दी अहम जानकारी
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)