पीसीबी उठाने जा रहा है बड़ा कदम, वहाब, आमिर समेत इन दिग्गज खिलाड़ियों की इसलिए होगी छुट्टी
कोरोना वायरस के दौरान ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने बड़ा बदलाव करने की तैयारी कर ली है. इन दिग्गज खिलाड़ियों की सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी होगी.
कोरोना वायरस की वजह से 13 मार्च के बाद से कोई इंटरनेशनल क्रिकेट मैच नहीं खेला गया है. लेकिन अब क्रिकेट बोर्ड ने खेल को पटरी पर लाने की कोशिशें शुरू कर दी है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने संकेत दिया है कि सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में से पूर्व कप्तान सरफराज अहमद, वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर जैसे सीनियर खिलाड़ियों की छुट्टी हो सकती है.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोच मिस्बाह उल हक और पीसीबी चीफ वसीम खान ने नई कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट फाइनल कर दी है. मिस्बाह उल हक ने सोमवार को वसीम खान से मुलाकात के दौरान कॉन्ट्रैक्ट के लिए खिलाड़ियों की लिस्ट दी. बुधवार देर शाम तक पीसीबी नए खिलाड़ियों की लिस्ट का एलान कर सकती है.
पीसीबी चीफ ने कहा है कि वह कोरोना वायरस की वजह से बने हालात के चलते इस साल जल्दी कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट फाइनल कर रहे हैं. बोर्ड की कोशिश है कि खिलाड़ी आर्थिक तौर पर सुरक्षित महसूस करें इसलिए नई लिस्ट की घोषणा की जाएगी. सामान्य तौर पर पीसीबी जुलाई में अपने खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट जारी करता है.
पीसीबी नई लिस्ट में युवा खिलाड़ियों नसीम शाह, आबिद अली, मोहम्मद हसनैन को शामिल कर सकता है. वहीं सरफराज, वहाब, आमीर, फकर जमां जैसे खिलाड़ियों की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी होना तय माना जा रहा है.
वहाब रियाज और मोहम्मद आमिर की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से छुट्टी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की वजह से होगी. इन दोनों तेज गेंदबाजों ने पिछले साल टेस्ट क्रिकेट नहीं खेलने का एलान किया था. अब पीसीबी की कोशिश नेशनल टीम के लिए नए खिलाड़ियों को तैयार करने की है.
युवराज ने अपना सबसे बड़ा दर्द बयां किया, कहा- ऐसा लगा था जैसे किसी का कत्ल कर दिया