Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान क्रिकेट टीम न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज खेलेगी. इस सीरीज के लिए जल्द ही 18 सदस्यीय पाकिस्तान टीम का एलान किया जाएगा. वहीं, इसके बाद टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन होना है. इस टूर्नामेंट के लिए टीम के एलान की आखिरी तारीख 1 मई है. यानी, इस तारीख से पहले टूर्नामेंट में खेलने वाले सभी देशों को अपनी टीम का एलान करना होगा. लेकिन इससे पहले पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़ी बड़ी खबर सामने आ रही है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे.
वहीं, टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तानी खिलाड़ियों के नामों को शॉर्टलिस्ट कर लिया गया है. इसमें कई हैरान करने वाले नाम शामिल हैं. इसके आधार पर कहा जा रहा है कि पाकिस्तानी क्रिकेट में कप्तानी विवाद के बाद सबकुछ ठीक-ठाक नहीं है. इस वक्त बाबर आजम और शाहीन अफरीदी कप्तानी के मसले पर आमने-सामने हैं.
इन खिलाड़ियों को टी20 वर्ल्ड कप के लिए किया गया शॉर्टलिस्ट
बाबर आजम (कप्तान), उस्मान खान, साहिबजादा फरहान, फखर जमान, सईम अयूब, सलमान अली आगा, इफ्तिखार अहमद, आजम खान, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम, उसामा मीर, अबरार अहमद, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी, नसीम शाह, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर, आमिर जमाल, इरफान खान नियाजी, मोहम्मद आमिर, अब्बास अफरीदी और जमान खान.
पाकिस्तान क्रिकेट में थम नहीं रहा विवादों का दौर...
पिछले दिनों शाहीन अफरीदी की जगह बाबर आजम को फिर से पाकिस्तान क्रिकेट टीम का कप्तान बनाया गया. इसके बाद से पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बवाल मचा हुआ है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के सिलेक्टर्स कप्तान बाबर आजम से रायशुमारी के बाद 5 अप्रैल को न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम का एलान कर सकती है. फिलहाल, पाकिस्तान के खिलाड़ी काकुल के आर्मी कैंप में ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसके बाद फिटनेस रिपोर्ट के आधार पर खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा.
पाकिस्तान की वर्ल्ड कप उम्मीदों को लगेगा झटका!
ऐसा माना जा रहा है कि न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में शाहीन अफरीदी पाकिस्तान टीम का हिस्सा नहीं होंगे. हालांकि, इसके पीछे वर्कलोड मैनेजमेंट की बात कही जा रही है. साथ ही हारिस रऊफ न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में नहीं खेलेंगे. दरअसल, टी20 वर्ल्ड कप में शाहीन अफरीदी और हारिस रऊफ पर पाकिस्तान की गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा, लेकिन आगामी सीरीज में दोनों गेंदबाजों के नहीं खेलने पर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है. गौरतलब है कि शाहीन अफरीदी से कप्तानी छीनने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में लगातार बवाल का दौर जारी है. ऐसा माना जा रहा है कि कप्तानी छीनने के बाद शाहीन अफरीदी बेहद खफा हैं.
ये भी पढ़ें-
IPL 2024: मुंबई इंडियंस में अलग-थलग पड़े हार्दिक पांड्या! बाकी खिलाड़ियों ने छोड़ा कप्तान का साथ?