पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने नए टीम मैनेजमेंट का एलान अगले हफ्ते कर सकता है. इस बीच मिस्बाह उल हक और वकार यूनिस को हेड कोच और बॉलिंग कोच बनाया जा सकता है. मोहसिन खान को चीफ सेलेक्टर का पद मिल सकता है. सूत्रों की अगर मानें तो 5 सदस्य वाली पैनल इंटरव्यू ले सकती है जिसमें सभी लोगों के रोल के बारे में बताया जाएगा.


सूत्रों ने कहा कि हालांकि कुछ भी चुनें जाने से पहले ये कहा जा रहा है कि मिस्बाह को हेड कोच और वकार को गेंदबाजी कोच बनाया जा सकता है. पैनल की अगर बात करें तो इसमें पूर्व कप्तान इंतिखाब आलमस, वकार, डीन जोन्स, जोहान बोथा, कोर्टनी वॉल्शन और यासीर अराफत शामिल हैं.

मोहसीन की अगर बात करें तो वो चीफ सेलेक्टर ही रहेंगे तो वहीं उन्हें बोर्ड ने इंटरव्यू के लिए पैनल के सामने रखा है जहां अगले हफ्ते उन्हें कुछ बड़ी जिम्मेदारी दी जा सती है. मोहसिन जो हेड कोच बनना चाहते हैं उन्हें चीफ सेलेक्टर या टीम मैनेजर बनाया जा सकता है.

मिस्बाह ने बोर्ड को पहले ही इस बात की जानकारी दे दी है कि इससे पहले विदेशी कोच को जो पैकेज दिया जाता था उससे ज्यादा अच्छा उन्हें मिलना चाहिए.