Pakistan T20 WC Squad: पिछले दिनों भारत, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, श्रीलंका और अफगानिस्तान समेत तमाम टीमों ने टी20 वर्ल्ड कप के लिए अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान किया. लेकिन अब तक पाकिस्तान ने अपने खिलाड़ियों के नामों का एलान नहीं किया है. लेकिन आज टी20 वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम का एलान संभव है. दरअसल, इस टूर्नामेंट के लिए खिलाड़ियों के नाम घोषित करने की आखिरी तारीख 25 मई है, लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि आज बाबर आजम की अगुवाई वाली पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों के नामों का एलान कर दिया जाएगा.


हारिस रऊफ की वापसी तय!


वहीं, टी20 वर्ल्ड कप टीम एलान से पहले पाकिस्तान के लिए अच्छी खबर सामने आ रही है. दरअसल, पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पूरी तरह फिट हो गए हैं. इस तेज गेंदबाज का टी20 वर्ल्ड कप टीम में चयन तकरीबन तय माना जा रहा है. पिछले दिनों हारिस रऊफ पाकिस्तान सुपर लीग में खेले थे, लेकिन इसके बाद से वह मैदान पर नहीं दिखे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो टी20 वर्ल्ड कप टीम में हारिस रऊफ का होना तकरीबन तय है. इसके अलावा खिलाड़ियों की चोट पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलों में इजाफा करने वाली है.


इन खिलाड़ियों के बिना उतरेगा पाकिस्तान?


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सलमान अली आगा समेत हसन अली और मोहम्मद इरफान जैसे खिलाड़ी चोट से जूझ रहे हैं. इन खिलाड़ियों का 15 सदस्यीय टीम से पत्ता कटना तय माना जा रहा है. इसके अलावा अनुभवी तेज गेंदबाज हसन अली को टी20 वर्ल्ड कप टीम में जगह मिलना मुश्किल है. हालांकि, इस टूर्नामेंट के लिए बाबर आजम, मोहम्मद रिजवान, इमाद वसीम और शाहीन अफरीदी जैसे अनुभवी खिलाड़ी होंगे, लेकिन यह देखना मजेदार होगा कि पाकिस्तान की 15 सदस्यीय टीम में किस-किस खिलाड़ी को जगह मिलती है?


पाकिस्तान की संभावित 15 सदस्यीय टीम-


बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमान, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सईम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह अफरीदी और उस्मान खान.


ये भी पढ़ें-


IPL 2024: क्या क्वॉलीफायर-2 में बारिश बनेगी विलेन? जानिए चेपॉक में कैसा रहेगा मौसम का मिजाज