Pakistan Cricket Team: पाकिस्तान की क्रिकेट टीम के लिए साल 2022 शानदार रहा है. दरअसल, बाबर आजम की टीम एशिया कप फाइनल के बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंची. हालांकि, दोनों टूर्नामेंट्स के फाइनल मैच में पाकिस्तान टीम को हार का सामना करना पड़ा, लेकिन टीम ने प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया. अब पीसीबी ने पाकिस्तान टीम को सम्मानित करने का फैसला किया है. इसके लिए इस्लामाबाद में एक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. वहीं, इस आयोजन में पाकिस्तान टेस्ट टीम के सदस्यों को भी बुलाया गया है.


पीसीबी अपने खिलाड़ियों को करेगा सम्मानित


यहीं नहीं, इसके अलावा राजनयिक, राजनीतिक हस्तियां, पूर्व कप्तान और खिलाड़ी इस आयोजन का हिस्सा होंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसका उद्देश्य खिलाड़ियों को दो बड़े टूर्नामेंटों में उनके प्रदर्शन के लिए सम्मान और मनोबल बढ़ाना है. वहीं, एशिया कप के बाद टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल तक पहुंचने वाली पाकिस्तानी टीम को कुछ आर्थिक पुरस्कार भी दिया जा सकता है. बताया जा रहा है कि इस आयोजन के बाबत पीसीबी अध्यक्ष पहले ही बाबर और मुख्य कोच सकलेन मुश्ताक से मिल चुके हैं.


'हम सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे'


पीसीबी अध्यक्ष रमीज राजा ने पाकिस्तान टीम की सराहना की. उन्होंने कहा कि टीम ने दो बड़े टूर्नामेंट्स के फाइनल में जगह बनाई. हम सभी प्रारूपों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के खिलाड़ियों को सम्मानित करेंगे. हालांकि, उन्होंने कहा कि अब भी टीम को अपनी कई खामियों पर काम करना होगा. गौरतलब है कि पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात में एशिया कप का फाइनल श्रीलंका से हार गया था. इसके अलावा बाबर आजम की टीम टी20 विश्व कप फाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ हार गई थी.


ये भी पढ़ें-


Chamika Karunaratne Suspended: T20 विश्वकप में करुणारत्ने को नियम तोड़ना पड़ा भारी, श्रीलंका ने लगाया एक साल का प्रतिबंध


RCB ने ट्वीट कर डुप्लेसी को खास अंदाज में दी शादी सालगिरह की बधाई, फोटो वायरल