Pakistan Team Coaching Staff: वर्ल्ड कप 2023 में सेमीफाइनल चूकने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम के कोटिंग स्टाफ में बड़े बदलाव हो सकते हैं. संभव है कि पाकिस्तान के कोचिंग स्टाफ के सभी विदेशी चेहरों की छुट्टी हो जाए. एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल की रिपोर्ट में यह बात कही गई है. इस रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एक इमरजेंसी बैठक बुलाने जा रहा है, जिसके बाद पाक टीम के सभी विदेशी कोच को बर्खास्त किया जा सकता है.


पाकिस्तान टीम के कोचिंग स्टाफ में बड़े पदों पर ज्यादातर विदेशी चेहरे हैं. टीम के डायरेक्टर मिकी आर्थर हैं. ग्रांट ब्रेडबर्न हेड कोच हैं और बैटिंग कोच का पद एंड्र्यू पुतीक के पास है. पाक टीम के बॉलिंग कोच का पद दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज गेंदबाज मोर्ने मोर्केल के पास था लेकिन उन्होंने पहले ही अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.


वर्ल्ड कप 2023 में फ्लॉप शो
पाकिस्तान के लिए वर्ल्ड कप 2023 बिल्कुल भी उम्मीदों के मुताबिक नहीं रहा. वर्ल्ड कप के पहले इस टीम को ट्रॉफी जीतने के दावेदारों में गिना जा रहा था लेकिन टीम अंतिम-4 में भी जगह नहीं बना सकी. पाक टीम ने दो मैच लगातार जीतकर शुरुआत तो अच्छी की लेकिन उसके बाद उसने बैक टू बैक मैच गंवाए. हालांकि यह टीम आखिरी तक सेमीफाइनल की दौड़ में बनी रही थी.


स्टार खिलाड़ी नहीं चले
पाकिस्तान कप्तान बाबर आजम ने इस वर्ल्ड कप में बेहद निराश किया. उनके बल्ले से जरूरत के वक्त रन नहीं निकल पाए. सलामी बल्लेबाज इमाम उल हक और टीम के उप कप्तान शादाब खान से भी पाक टीम को निराशा हाथ लगी. हालत यह थी कि टीम मैनेजमेंट को शादाब और इमाम जैसे स्टार खिलाड़ियों को प्लेइंग-11 से भी बाहर करना पड़ा.


विशेषज्ञ स्पिनर की खली कमी
पाकिस्तान को इस वर्ल्ड कप में एक अच्छे स्पिनर की भी खूब कमी खली. भारत की स्पिन फ्रेंडली विकटों के लिए पाक टीम में अच्छे स्पिनर का न होना ही उसके जल्द बाहर होने का बड़ा कारण माना जा रहा है. इसके अलावा तेज गेंदबाज हारिस रऊफ बेहद महंगे साबित हुए. उन्होंने हर मैच में खूब सारे रन लुटाए. 


यह भी पढ़ें...


IND vs NZ ODIs Stats: वनडे इतिहास में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत के पांच सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज, लिस्ट में कोहली भी शामिल