पाकिस्तान क्रिकेट टीम रविवार को इंग्लैंड दौरे के लिए रवाना हुई. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इस बात की जानकारी ट्वीट के जरिए दी थी. लेकिन PCB द्वारा पहले किए गए ट्वीट में Pakistan की स्पेलिंग को Pakiatan लिखा गया, जिसकी वजह से सोशल मीडिया यूजर्स ने पीसीबी को निशाने पर ले लिया. हालांकि पीसीबी को अपनी गलती का एहसास हुआ और करीब एक घंटे बाद उस ट्वीट को सुधाकर नया ट्वीट किया गया.
एक ट्विटर यूजर ने इंजमाम के बोलने के स्टाइल का सहारा लेते हुए पीसीबी को ट्रोल किया. उन्होंने लिखा, ''ब्वॉज कॉरेक्ट स्पेलिंग वेल.''
दूसरे यूजर ने स्पेलिंग में सुधार करने में हुई देरी को लेकर पीसीबी पर निशाना साधा. उन्होंने लिखा, ''अपनी स्पेलिंग की गलती को सुधारने में कितना ज्यादा वक्त लगा दिया.''
एक अन्य यूजर ने तो पाकिस्तान की टीम के लिए इंग्लिश क्लास की मांग कर दी. उन्होंने लिखा, ''इंग्लैंड जाने के बाद पाकिस्तान की टीम को मैच खेलना कैंसिल करना चाहिए और इंग्लिश क्लास ज्वाइन कर लेनी चाहिए.''
बता दें कि इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच 30 जुलाई से टेस्ट सीरीज की शुरुआत हो रही है. इस टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान के 20 खिलाड़ी इंग्लैंड पहुंच चुके हैं. हालांकि कोरोना के खतरे को देखते हुए 14 दिन तक इंग्लैंड में पाकिस्तानी टीम क्वारंटीन रहेगी.
पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने दावा किया है कि उनकी टीम युवा गेंदबाजों के भरोसे इंग्लैंड को मात दे सकती है. हालांकि बल्लेबाजी कोच यूनिस खान का मानना है कि आर्चर पाकिस्तान के लिए मुश्किल साबित हो सकते हैं.
पाकिस्तान को सता रहा है इंग्लैंड के इस गेंदबाज का डर, बैटिंग कोच ने किया खुलासा