ICC ODI World Cup 2023 Schedule: भारत में होने वाले आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के आधिकारिक शेड्यूल का अभी और इंतजार करना पड़ सकता है. आईसीसी ने शेड्यूल के एलान के लिए 27 जून की तारीख लगभग तय कर थी. इस तारीख से ठीक 100 दिन बाद 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट का आगाज होना था, लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के संभावित नए अध्यक्ष जका अशरफ ने अपने बयान से अभी इंतजार और लंबा करने के संकेत दिए हैं.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और आईसीसी ने शेड्यूल का एलान करने की योजना 27 जून को बड़े स्तर पर करने की योजना बनाई थी. लेकिन जका अशरफ ने अपने बयान में यह साफ किया कि इस मेगा इवेंट में भाग लेने से पहले कई ऐसे मुद्दे हैं जिनको सुलझाया जाना जरूरी है. वहीं जका अशरफ ने एशिया कप के लिए हाइब्रिड मॉडल के तहत आयोजन को भी नकार दिया है.
जका अशरफ ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा कि पाकिस्तान के सामने अभी कई चुनौतियां हैं. कई साले मामलों को हल किया जाना है. अभी एशिया कप है और उसके बाद वर्ल्ड कप. टीम की तैयारियों से लेकर कई मुद्दे हैं. मैं किसी के खिलाफ कोई बयान नहीं देना चाहता. अभी तक मैने इस पद को संभाला नहीं है. एक बार जिम्मेदारी संभाल लूं उसके बाद देखूंगा कि क्या परिस्थितियां हैं. मैं मीडिया से कुछ भी छिपाने में विश्वास नहीं करता. हम सभी पाकिस्तान की बेहतरी के लिए काम करते हैं.
पाकिस्तान कर सकती नेचुरल वेन्यू पर खेलने की मांग
वनडे वर्ल्ड कप में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान अपने मैचों को भारत की जगह किसी अन्य स्थान पर कराने की मांग रख सकता है. उनकी इस मांग को आईसीसी और बीसीसीआई किसी भी कीमत पर स्वीकार नहीं करेगी. वहीं अब एशिया कप को लेकर जका अशरफ के इस रुख के चलते बीसीसीआई और पीसीबी के बीच रिश्ते और खराब होने की संभावना है. इससे पहले पाकिस्तान ने वनडे वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के खिलाफ मैचों के वेन्यू बदलने की मांग की थी. इसे भी आईसीसी की तरफ से नकार दिया गया.
यह भी पढ़ें...