पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड अपने खिलाड़ी नसीम शाह पर लिए गए फैसले की वजह से चर्चा में आ गया है. पीसीबी ने महज चार दिन में ही नसीम शाह पर यू-टर्न ले लिया है. पीसीबी ने नसीम शाह पर बायो बबल तोड़ने की वजह से पाकिस्तान सुपर लीग के छठे सीजन में हिस्सा लेने पर रोक लगा दी थी. लेकिन अब पीसीबी ने नसीम शाह को पीएसएल में शामिल करने का फैसला किया है.


नसीम शाह को हालांकि दोबारा बायो बबल में एंट्री के लिए कोरोना टेट्स रिपोर्ट देनी होगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक पीसीबी और पीएसएल फ्रेंचाइजी की बैठक के बाद नसीम को वापस इस टूर्नामेंट में शामिल करने पर सहमति बनी है. नसीम शाह को प्री आईसोलेशन से पहले कोरोना टेस्ट की रिपोर्ट देनी होगी जिसके बाद वह टीम होटल में घुस सकते हैं. इसके बाद उनके कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव आने पर वह अबु धाबी के लिए उड़ान भर सकते हैं."


नसीम ने तोड़ा था प्रोटोकॉल


कोरोना प्रोटोकॉल के तहत पीएसएल के छठे सीजन के शेष मुकाबलों के लिए चार्टर प्लेन से जाने वाले खिलाड़ियों को 24 मई को कराची और लाहौर में जमा होना था. इतना ही नहीं खिलाड़ियों को कोरोना टेस्ट की नेगेटिव रिपोर्ट लाने के लिए भी कहा गया था. इतना ही नहीं रिपोर्ट 48 घंटे से ज्यादा पुरानी नहीं होने की शर्त भी लगाई गई थी.


नसीम ने 18 मई की रिपोर्ट दी थी जिसके बाद उन्हें आईसोलेशन में भेजा गया और बाद में रिलीज कर दिया गया. पीएसएल-6 के प्रमुख बाबर हमीद ने कहा था कि किसी भी तरह का जोखिम नहीं हो इसके लिए नसीम को बाहर करना जरूरी था. लेकिन अब पीसीबी ने अपना फैसला बदल लिया है.


पीएसएल के छठे सीजन के बाकी बचे मैचों का आयोजन अगले महीने यूएई में होने जा रहा है. पीएसएल के छठे सीजन का आगाज फरवरी के तीसरे हफ्ते में हुआ था. लेकिन कोरोना वायरस के मामले आने की वजह से लीग को स्थगित कर दिया गया.


IPL पर आज होगा बड़ा फैसला, BCCI ने बुलाई है बेहद ही अहम बैठक