विवादों में रहने वाले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की बेहद शर्मनाक हरकत सामने आई है. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने स्टार खिलाड़ी मोहम्मद हारिस की फ्लाइट के पैसे नहीं चुकाए जिसकी वजह से उन्हें बांग्लादेश से पाकिस्तान आने में परेशानी का सामना करना पड़ा. मोहम्मद हारिस के लिए बाद में बांग्लादेश प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी ने टिकट का इंतजाम किया. इसके बाद ही मोहम्मद हारिस पाकिस्तान वापसी कर पाए. पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की इस घटिया हरकत की जानकारी पाकिस्तान के दिग्गज खेल पत्रकार साद सादिक ने दी है.


साद सादिक ने मोहम्मद हारिस के साथ हुई इस घटिया हरकत को सोशल मीडिया बेवसाइट एक्स पर बयान किया. उन्होंने लिखा, ''मोहम्मद हारिस ने बांग्लादेश में बांग्लादेश प्रीमियर लीग का हिस्सा बनने के लिए पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड से एनओसी की मांग की थी. हारिस ने बांग्लादेश जाने के लिए 17 जनवरी का टिकट करवाया. उन्हें पीसीबी की ओर से 18 जनवरी को एनओसी देने का वादा किया गया था. लेकिन हारिस के बांग्लादेश पहुंचने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने एनओसी देने से इंकार कर दिया. पीसीबी ने हवाला दिया कि हारिस पहले ही दो लीग का हिस्सा बन चुके हैं. इतना ही नहीं पीसीबी ने हारिस के लिए वापसी की फ्लाइट बुक करने से भी मना कर दिया. इसके बाद बीपीएल की फ्रेंचाइजी ने हारिस के लिए टिकट का इंतजाम किया और वो घर वापसी करने में कामयाब रहे.''


पाकिस्तान के लिमिटिड ओवर्स सेटअप का हिस्सा हैं हारिस


बता दें कि मोहम्मद हारिस पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिमिटिड ओवर्स फॉर्मेट का हिस्सा हैं. हारिस ने अभी तक 6 वनडे मैच और 9 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. हारिस को भविष्य के सितारे के रूप में देखा जा रहा है. हारिस को उनकी तेज तर्रार बल्लेबाजी के लिए जाना जाता है और वह पाकिस्तान सुपर लीग में भी काफी डिमांड में रहते हैं. अगर हारिस इस साल पीएसएल में अच्छा परफॉर्म करते हैं तो वह वह टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम में जगह बनाने में कामयाब हो सकते हैं.