Asia Cup 2023 Schedule: 30 अगस्त से शुरू होने वाले आगामी एशिया कप के शेड्यूल का आधिकारिक एलान 19 जुलाई को कर दिया गया. अब पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बीसीसीआई सचिव और एशियाई क्रिकेट परिषद (ACC) के अध्यक्ष जय शाह द्वारा शेड्यूल का एलान उनके आधिकारिक कार्यक्रम से पहले किए जाने को लेकर नाराजगी जाहिर की है.


एशिया कप 2023 के आधिकारिक शेड्यूल और ट्रॉफी अनावरण को लेकर पीसीबी ने लाहौर में एक कार्यक्रम का आयोजन किया था. इसमें पीसीबी के अध्यक्ष जका अशरफ के अलावा पाकिस्तान के कई पूर्व खिलाड़ी भी पहुंचे थे. इस कार्यक्रम के तकरीबन आधा घंटे पहले एसीसी अध्यक्ष जय शाह ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर पूरे कार्यक्रम का एलान कर दिया.


पीसीबी के एक सूत्र ने पीटीआई को दिए अपने बयान में कहा कि पीसीबी ने एसीसी को पहले ही लाहौर में शेड्यूल एलान को लेकर होने वाले आधिकारिक कार्यक्रम की जानकारी दे थी. लेकिन पाकिस्तान के समयानुसार 7:15 पर होने वाले शेड्यूल एलान से आधा घंटा पहले ही जय शाह ने ट्वीट कर पूरा शेड्यूल घोषित कर दिया. इससे पीसीबी के पूरे कार्यक्रम का कोई महत्व ही नहीं रह गया. इसको लेकर हमने एसीसी से अपनी नाराजगी को भी व्यक्त किया है. इसको लेकर एसीसी ने कहा कि ऐसा गलतफहमी के कारण होना बताया.






2 सितंबर को होगी भारत और पाकिस्तान के बीच भिड़ंत


आगामी एशिया कप के आधिकारिक शेड्यूल का एलान होने के बाद अब भारत और पाकिस्तान के बीच 2 सितंबर होने वाले मुकाबले का इंतजार सभी क्रिकेट प्रेमी काफी बेसब्री के साथ कर रहे हैं. दोनों टीमों के बीच एशिया कप में 3 बार भिड़ंत होने की उम्मीद जताई जा रही है, जिसमें ग्रुप मुकाबले के अलावा सुपर-4 और यदि दोनों टीमें फाइनल में पहुंचती है तब मुकाबला देखने को मिल सकता है.


 


यह भी पढ़ें...


Virat Kohli: 55 महीने बाद विराट कोहली ने विदेशी धरती पर लगाया शतक, सचिन तेंदुलकर को छोड़ा पीछे और ब्रैडमैन की बराबरी की