Mickey Arthur: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले महीने हुए उलटफेरों के बाद नए हेड कोच की तलाश जारी है. इस पद के लिए रेस में सबसे आगे मिकी ऑर्थर (Mickey Arthur) चल रहे हैं. मिकी आर्थर पहले भी पाकिस्तान टीम के कोच रह चुके हैं. PCB चेयरमैन नजम सेठी एक बार फिर उन्हें पाकिस्तान टीम की बागडोर सौंपना चाहते हैं. हालांकि अब तक मिकी आर्थर की ओर से स्पष्ट जवाब नहीं आया है.
PCB के एक सूत्र ने PTI को बताया है, 'फिलहाल मिकी आर्थर के पास डर्बीशायर काउंटी का लंबा कॉन्ट्रैक्ट है. PCB ने उनसे बातचीत की है और इस नए मौके पर विचार करने के लिए वक्त भी दिया है. आर्थर ने कहा है कि वह इस महीने के आखिरी तक इस मामले में स्पष्ट जवाब दे सकेंगे.' सूत्र का कहना है कि आर्थर भी पाक कोच के तौर पर वापसी के इच्छुक है लेकिन फिलहाल वह कोई फैसला लेने से पहले थोड़ा वक्त चाहते हैं.
मिकी आर्थर 2016 से 2019 के बीच पाकिस्तान के हेड कोच रहे थे. तब नजम सेठी भी PCB के चेयरमैन थे. नजम सेठी के हटने के बाद ही मिकी आर्थर को पद से रिलीज कर दिया गया था. अब जब नजम सेठी की PCB चेयरमैन के तौर पर वापसी हो गई है तो उन्होंने हेड कोच के लिए एक बार फिर मिकी आर्थर की ओर देखा है.
पाकिस्तान को नहीं है हेड कोच चुनने की जल्दी
न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा 14 जनवरी को खत्म हो रहा है. इसके बाद अप्रैल तक पाकिस्तान टीम कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेलेगी. ऐसा इसलिए क्योंकि फरवरी-मार्च में पाकिस्तान सुपर लीग का आयोजन होना है. ऐसे में पाकिस्तान के पास हेड कोच चुनने की कोई जल्दी नहीं है. अप्रैल में न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 वनडे मैच की मेजबानी के साथ पाक टीम इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी करेगी.
यह भी पढ़ें...