Pakistan Cricket: शाहिद अफरीदी के काम से खुश हैं PCB चेयरमैन, आगे भी बने रह सकते हैं चीफ सिलेक्टर
Shahid Afridi: शाहिद अफरीदी को न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे तक के लिए चयन समिति का अध्यक्ष बनाया गया था. अब इस पर पर उनकी स्थायी नियुक्ति की चर्चा चल रही है.
Pakistan Selection Committee: पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले महीने हुए बड़े उलटफेरों के बाद पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) को राष्ट्रीय टीम का अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनाया गया था. उनका कार्यकाल न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरा खत्म होने तक सीमित था लेकिन अब ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दौरे के बाद भी वह चीफ सिलेक्टर के पद पर बने रहेंगे.
दरअसल, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के नए चेयरमैन नजम सेठी शाहिद अफरीदी के काम से खुश हैं. ऐसे में वह चाहते हैं कि अफरीदी आगे भी यह जिम्मेदारी संभालते रहे. PCB के एक भरोसेमंद सूत्र के हवाले से PTI की रिपोर्ट में कहा गया है, 'शाहिद और PCB चेयरमैन नजम सेठी के बीच इसे लेकर बातचीत जारी है. नजम सेठी ने पहले उन्हें अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनने के लिए मनाया था लेकिन अब आगे भी उनके इस पद पर बने रहने की संभावना पर चर्चा की जा रही है. इस साल दो बड़े टूर्नामेंट एशिया कप और वनडे वर्ल्ड कप को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है.'
शाहिद अफरीदी की नेतृत्व में अब्दुल रज्जाक, राओ इफ्तिखार और हारुन रशिद की अंतरिम चयन समिति ने न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए जिस तरह से स्क्वाड का रिव्यू किया और कुछ नए सिलेक्शन किए उससे PCB खुश नजर आई थी. सूत्र का कहना है, 'पूरी-पूरी संभावना है कि शाहिद भविष्य में भी इसी पद पर बने रहने के लिए मान जाएंगे. फिलहाल वह अपने फाउंडेशन के लिए कामकाज और पाकिस्तान क्रिकेट के लिए इन नए रोल में तालमेल बैठाने के लिए अपने शेड्यूल पर विचार कर रहे हैं.'
पाकिस्तान क्रिकेट में पिछले महीने हुए थे उलटफेर
पिछले महीने रमीज़ राजा को पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के चेयरमैन पद से बर्खास्त कर दिया गया था. उनके साथ PCB की पूरी कमिटी हटा दी गई थी. इसके बाद नजम सेठी की लीडरशिप में नई 14 सदस्यीय कमिटी को अंतरिम चार्ज सौंपा गया है. नजम सेठी ने पद संभालते ही पुरानी चयन समिति को बर्खास्त कर शाहिद अफरीदी को अंतरिम चीफ सिलेक्टर बनाते हुए नई चयन समिति का एलान किया था.
यह भी पढ़ें...
IND vs SL 1st ODI: टी20 के बाद अब वनडे सीरीज की बारी, जानें कब और कहां देखें मुकाबले