Golmaal Movie Scene on Pele: फुटबॉल जगत के सर्वकालिक महान खिलाड़ी माने जाने वाले ब्राजीली फुटबॉलर पेले (Pele) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं. 82 वर्षीय पेले ने बीती रात अंतिम सांस ली. वह पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे. उनके निधन से पूरा खेल जगत दुखी है. आम से लेकर खास तक, हर शख्स पेले के लिए अपनी भावनाएं व्यक्त कर रहा है.


'ब्लैकपर्ल' नाम से मशहूर पेले को दुनियाभर के फैंस सोशल मीडिया के जरिए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. कोई पेले के फुटबॉल खेलते हुए वीडियो शेयर कर उन्हें याद कर रहा है तो कोई इस दिग्गज के रिकॉर्ड्स शेयर कर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. यहां भारतीय फैंस भी अपने-अपने अंदाज में पेले को याद कर रहे हैं. पेले के भारतीय फैंस का एक बड़ा तबगा 1979 की फिल्म 'गोलमाल' के एक सीन को शेयर कर पेले को याद कर रहा है.






भारतीय फैंस इस सीन को शेयर कर लिख रहे हैं कि यही वह सीन था, जिससे उन्हें ब्राजीली सितारे पेले के बारे में सबसे पहले जानकारी मिली थी. दरअसल, इस सीन में उत्पल दत्त अपनी फर्म के लिए एक इंटरव्यू ले रहे होते हैं और उसमें अमोल पालेकर से वह पेले के बारे में पूछते हैं. अमोल पालेकर जिस अंदाज में जवाब देते हैं, बस उसी जवाब को शेयर कर भारतीय फैंस पेले को नमन कर रहे हैं.


















पेले ने जुलाई 1957 में महज 16 साल की उम्र में ब्राजील के लिए डेब्यू किया था. 1971 तक वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर फुटबॉल खेलते रहे. इस दौरान उनके हिस्से तीन वर्ल्ड कप ट्रॉफी आई. क्लब स्तर पर वह 1956 से लेकर 1977 तक सक्रिय रहे. देश और क्लब के लिए खेलते हुए आज भी पेले के नाम कई अनछुए रिकॉर्ड दर्ज हैं.


यह भी पढ़ें...


WTC Points Table: बॉक्सिंग डे टेस्ट गंवाकर WTC Final की रेस में और पिछड़ी दक्षिण अफ्रीका, टीम इंडिया का दावा हुआ मजबूत