आईपीएल 2018 में शतक जड़ने के बाद गेल ने दिया आलोचकों को करारा जवाब
आईपीएल सीजन-11 में किंग्स इलवेन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले से पहला शतक निकला है. गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली.
नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-11 में किंग्स इलवेन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले से पहला शतक निकला है. गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली. गेल ने अपनी इस पारी में 11 छक्के और एक चौका लगाया.
इस पारी की बदौलत ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद की टीम को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है.
मैच के बाद क्रिस गेल ने अपने उन सभी आलोचकों को करारा जवाब दिया है जो उनके उम्र और फॉर्म को लकेर सवाल खड़े कर रहे थे. गेल ने कहा, 'बहुत से लोग सोचते हैं मैं बूढ़ा हो गया हूं, इस पारी के बाद मुझे उन लोगों को साबित करने लिए कुछ नहीं बचा है.'
गेल ने अपने शानदार पारी के बाद कहा, 'मैं यह शतक अपनी बेटी ब्लश को समर्पित कर रहा हूं. मेरी बेटी के जन्मदिन पर उसके लिए इससे अच्छा गिफ्ट कुछ और नहीं हो सकता है.'
गेल ने अपनी इस पारी में सनराइजर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा. टी-20 में दुनिया के नंबर एक गेंदबाज राशिद खान के एक ओवर में गेल ने लगातार चार छक्के जड़ दिए.
आईपीएल सीजन-11 में नए टीम के साथ जुड़ने को लेकर गेल ने कहा, 'मैं किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने के बाद से ही इस टीम के लिए समर्पित हूं और इस काम में टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग ने मेरी बहुत मदद की है.'