ICC Trolling: आईसीसी (ICC) ने पुरुष और महिला क्रिकेटर्स के लिए बीते 6 दिसंबर को ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ (Player Of The Month) के लिए नॉमिनेट हुए खिलाड़ियों का खुलासा किया था आईसीसी ने इसमें पुरुष और महिला में दोनों के ही तीन-तीन नॉमिनी बताए. आईसीसी ने अपने सोशल मीडिया के ज़रिए दोनों (महिला और पुरुष) का पोस्ट शेयर किया था. लेकिन आईसीसी को ये पोस्टर शेयर करना भारी पड़ गया. उसमें उन्होंने एक गलती कर दी, उनकी इस गलती के चलते लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल करना शुरु कर दिया. 


क्या हुई गलती


दरअसल इस पोस्टर को शेयर करते वक़्त आईसीसी की तरफ से गलती से महिलाओं की फोटों के नीचे पुरुषों के नाम लिख गए थे. लोगों ने फौरन ही आईसीसी की इस बड़ी गलती को पकड़ लिया और उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया. ‘आईसीसी प्लेयर ऑफ द मंथ’ के लिए तीन महिला क्रिकेटर नॉमिनेट किया गया. इसमें पाकिस्तानी खिलाड़ी सिदरा अमीन, आयरलैंड की गैबी लुईस और थाईलैंड की नट्टकन चंथम को शामिल हैं. आईसीसी ने महिला खिलाड़ियों की पोस्ट शेयर करते हुए पुरुष क्रिकेटर्स के नाम लिख दिए थे. 


इस पोस्टर में सिदरा अमीन की जगह जॉस बटलर, नट्टकन चंथम की जगह आदिल रशीद और गैबी लुईस की जगह शाहीन अफरीदी का नाम लिख दिया था. बस उनकी यह गलती उनके लिए ट्रोलिंग की सज़ा बन गई. जॉस बटलर, आदिल रशीद और शाहीन अफरीदी को पुरुषों में नॉमिनेट किया गया है. आईसीसी की इस गलती पर लोगों ने सोशल मीडिया पर ऐसे दिए रिएक्शन.















सिदरा अमीन ने भी लिए मज़े


आईसीसी की गलती पर सिदरा अमीन ने भी मज़े लिए. उन्होंने एक ट्विट करते हुए लिखा, “मुझे नहीं जानते थे और जॉस बटलर समान जुड़वां थे.” इसके साथ उन्होंने एक हंसने वाला इमोजी भी शेयर किया. इस ट्वीट में सिदरा अमीन ने वही फोटो इस्तेमाल की, जिसमें आईसीसी ने गलती की थी.






 


ये भी पढ़ें...


Team India Schedule: 3 महीनों में 3 टीमों के खिलाफ सीरीज खेलेगी टीम इंडिया, जनवरी से रहेगा बिजी शेड्यूल