इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयर्सटो मानते हैं कि कई लोग हैं जो यह चाहते हैं कि उनकी टीम मौजूदा विश्व कप में नाकाम रहे. टूर्नामेंट में खिताब की दावेदार मानी जा रही इंग्लैंड की टीम ग्रुप स्तर पर तीन मैच हार चुकी है और उसके सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को गहरा नुकसान हुआ है.


क्रिकइंफो ने बेयर्सटो के हवाले से लिखा है, "लोग चाहते थे कि हम नाका हों. वे नहीं चाहते कि हम जीतें. यह इंग्लैंड में होता है. इसमें कोई नई बात नहीं."


सलामी बल्लेबाज ने अपने साथियों से कहा कि वे चारों ओर हो रही आलोचनाओं से घबराएं नहीं और बाकी बचे मैचों में अपना स्वाभाविक खेल खेलने पर ध्यान केंद्रित करें.


बेयर्सटो ने कहा, "हमें रिलैक्स होने की जरूरत है. आप जितना दबाव लेंगे, आप उतना ही अपने अंदर सिमटते जाएंगे. ऐसे में आप अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल सकते."


बता दें कि शुरू से ही इंग्लैंड की टीम को वर्ल्ड कप 2019 का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था लेकिन अब टीम को लगातार दो हार मिल चुकी है और आनेवाले दोनों मुकाबले टॉप 2 टीमों के साथ हैं जो किसी भी हालत में जीतने होंगे. अगर ये टीम अपने दोनों मुकाबले हार जाती है तो इंग्लैंड में ही हो रहे वर्ल्ड कप 2019 टूर्नामेंट से हमेशा के लिए बाहर हो जाएगी.