BBL 2022-23: ब्रिस्बेन हीट को हराकर पर्थ स्कोचर्स बना बिग बैश चैंपियन, जानें कौन रहा जीत का हीरो
Perth Scorchers vs Brisbane Heat: पर्थ स्कोचर्स के सामने ब्रिस्बेन हीट ने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा था. पर्थ स्कोचर्स ने 19.3 ओवर में लक्ष्य हासिल कर खिताब अपने नाम कर लिया.
BBL Final Perth Scorchers vs Brisbane Heat: पर्थ स्कोचर्स ने बिग बैश लीग का खिताब जीत लिया है. पर्थ स्कोचर्स ने फाइनल मैच में ब्रिस्बेन हीट को 5 विकेट से हराया. दोनों टीमों के बीच फाइनल मैच पर्थ में खेला गया था. पर्थ स्कोचर्स के सामने ब्रिस्बेन हीट ने जीत के लिए 176 रनों का लक्ष्य रखा था. पर्थ स्कोचर्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाकर टाइटल जीत लिया. पर्थ स्कोचर्स की जीत के हीरो एस्टन टर्नर रहे. एस्टन टर्नर ने टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए. इस खिलाड़ी ने 32 गेंदों पर 53 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 5 चौके और 2 छक्के जड़े.
पर्थ स्कोचर्स के सामने था 176 रनों का लक्ष्य
एस्टन टर्नर के अलावा जोश इंग्लिश और कूपर कोनोली ने क्रमशः 26 और 25 रनों का अहम योगदान दिया. इसके अलावा स्टीव किन्जई निक हॉब्सन और कैमरन बेनक्रॉफ्ट ने उपयोगी पारियां खेली. ब्रिस्बेन हीट के लिए जेवियर बार्टलेट के अलावा स्पेसंर जॉनसन और मैथ्यू कुन्हेमैन को 1-1 कामयाबी मिला. जबकि पर्थ स्कोचर्स के 2 बल्लेबाज रन आउट हुए. बहरहाल, पर्थ स्कोचर्स ने 19.3 ओवर में 5 विकेट पर 177 रन बनाकर बिग बैश लीग का खिताब अपने नाम कर लिया है.
ऐसा रहा मैच का हाल
इसस पहले ब्रिस्बेन हीट ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. पहले बल्लेबाजी करने उतरी ब्रिस्बेन हीट ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 175 रन बनाए. ब्रिस्बेन हीट के लिए मैकस्विंगी ने सबसे ज्यादा 37 गेंदों पर 41 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा सैम हैजलेट और मैक्स ब्रेएंट ने क्रमशः 34 और 31 रन बनाए. जबकि जोश ब्रॉउन और सैम हैन ने क्रमशः 25 और 21 रनों की पारी खेली. पर्थ स्कोचर्स के लिए जेसन बेहरनड्रॉफ और मैथ्यू कैली ने सबसे ज्यादा 2-2 विकेट झटके. जबकि डेविड पैन, ऑरोन हार्डी और एंड्य्रू टॉय को 1-1 कामयाबी मिली.
ये भी पढ़ें-