वेलिंगटन: न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज पीटर फुल्टन ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लिया. फुल्टन ने चार साल पहले इंग्लैंड के खिलाफ आकलैंड में खेले गये टेस्ट मैच की दोनों पारियों में शतक जड़कर चर्चा में आए थे. फुल्टन ने न्यूजीलैंड की तरफ से 23 टेस्ट मैचों में 967 रन बनाये जिसमें दो शतक शामिल हैं. 



 



उन्होंने ये दोनों शतक मार्च 2013 में ईडन पार्क में खेले गये टेस्ट मैच में बनाये थे. इसके अलावा उन्होंने 49 वनडे में 1334 रन और 12 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 127 रन बनाये हैं. फुल्टन ने 2006 में टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था और उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट जून 2014 में वेस्टइंडीज के खिलाफ खेला था. 



 



इस 38 साल के बल्लेबाज ने 162 प्रथम श्रेणी मैचों में 10569 रन बनाये जिसमें 19 शतक शामिल हैं. फुल्टन ने कहा, ‘‘जब मैंने डेब्यू किया था तो कभी सोचा नहीं था लेकिन मैं इतने अधिक मैच खेलूंगा और कैंटरबरी के लिये रिकॉर्ड बनाउंगा. मुझे गर्व है कि मैंने इतने अधिक मैच खेले और अपने करियर के दौरान कैंटरबरी की विभिन्न टीमों के लिये खेलते हुए इतनी अधिक सफलता हासिल की. ’’