संन्यास की घोषणा से पहले पीटर सिडल ने इसकी सूचना मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में ऑस्ट्रेलियाई ड्रेसिंग रूम में जाकर खिलाड़ियों को दी. बता दें कि सिडल ने इस साल एशेज सीरीज में भी बढ़िया प्रदर्शन किया था. पीटर सिडल ने 20 एकदिवसीय मैच खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 17 विकेट लिए. उनका वनडे क्रिकेट में प्रदर्शन टेस्ट क्रिकेट की तुलना में वैसा नहीं रहा है.
सिडल ऑस्ट्रेलिया के सफलतम गेंदबाजों में से एक हैं. वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से टेस्ट क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेदबाजों की सूची में 13 वें स्थान पर हैं. सिडल को साल 2009 में इमरजिंग प्लेयर ऑफ दी ईयर का खिताब भी मिल चुका है. दाएं हाथ के मध्यम गति के इस तेज गेंदबाज का करियर काफी उतार-चढ़ाव वाला भी रहा है, लेकिन हर बार इन्होंने जबर्दस्त वापसी की थी.