Phil Salt: IPL ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद बेहद निराश हैं फिल साल्ट, शतक जड़ने के बाद बोले- उम्मीद थी कि...
IPL Auction 2024: फिल साल्ट आईपीएल ऑक्शन में नहीं बिके, किसी टीम ने फिल साल्ट पर बोली नहीं लगाई. वहीं, आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद फिल साल्ट बेहद निराश दिखे.
Phil Salt On IPL Auction 2024: मंगलवार का दिन फिल साल्ट के लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. वेस्टइंडीज के खिलाफ फिल साल्ट ने 57 गेंदों पर 119 रन बना डाले. दरअसल, फिल साल्ट ने लगातार दूसरे मैच में शतक का आंकड़ा पार किया. लेकिन मंगलवार का दिन फिल साल्ट के लिए निराशाजनक रहा. आईपीएल ऑक्शन में फिल साल्ट नहीं बिके, किसी टीम ने फिल साल्ट पर बोली नहीं लगाई. वहीं, आईपीएल ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद फिल साल्ट बेहद निराश नजर आए.
'कोई न कोई टीम मेरे लिए जरूर बोली लगाएगी..'
वेस्टइंडीज के खिलाफ शतक बनाने के बाद फिल साल्ट ने कहा कि मंगलवार सुबह मेरे लिए उतार-चढ़ाव भरा रहा. मुझे लग रहा था कि कोई न कोई टीम मेरे लिए जरूर बोली लगाएगी. पिछले साल आईपीएल का हिस्सा था, अच्छा खेला. खैर, इस तरह की चीजें चलती रहती हैं. लेकिन क्रिस वोक्स और गस अटकिंसन जैसे खिलाड़ियों को अच्छी कीमत मिली. इन दोनों के लिए बेहद खुश हूं. क्रिसमस से पहले क्रिस वोक्स और गस अटकिंसन के लिए अच्छी खबर है.
'जब मेरे लिए टीमों ने बोली नहीं लगाई तो हैरानी हुई, लेकिन...'
फिल साल्ट ने कहा कि जब मेरे लिए टीमों ने बोली नहीं लगाई तो हैरानी हुई, लेकिन ऐसा होता है. उन्होंने कहा कि कोई क्रिकेटर खराब नहीं होता. खासकर, आईपीएल ऑक्शन का हिस्सा होने वाले क्रिकेटर. लेकिन आपको इसके लिए तैयार रहना होता है, ऐसी चीजें चलती रहती हैं. दरअसल, पिछले सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने फिल साल्ट को 2 करोड़ रुपए में खरीदा था. दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिल साल्ट ने 9 मैचों में 163.91 की स्ट्राइक रेट से 218 रन बनाए थे.
ये भी पढ़ें-