IPL 2023: ऋषभ पंत की जगह इंग्लैंड का यह खिलाड़ी दिल्ली के लिए करेगा विकेटकीपिंग! नीलामी में मिले थे इतने करोड़
IPL 2023, Rishabh Pant: आईपीएल 2023 में ऋषभ पंत हिस्सा नहीं ले सकेंगे. वह फिलहाल हॉस्पिलट में हैं और तेजी से रिकवर हो रहे हैं. 31 दिसंबर की रात को उनका एक्सीडेंट हो गया था.
Rishabh Pant Replacement In IPL: दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान और टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत इंडियन प्रीमियर लीग के आगामी सीजन यानी आईपीएल 2023 में हिस्सा नहीं ले सकेंगे. दरअसल, 31 दिसंबर की रात को कार से दिल्ली से रुड़की जाते वक्त उनका एक्सीडेंट हो गया था. इस हादसे में उन्हें गंभीर चोटें आई हैं. इसके बाद से हर कोई यह जानना चाह रहा है कि आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स में उनकी जगह कौन लेगा. इस बीच पूर्व भारतीय स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अपनी पसंद बताई है.
भारत के पूर्व स्पिनर प्रज्ञान ओझा को लगता है कि इंग्लैंड के फिल सॉल्ट आईपीएल 2023 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार हो सकते हैं. स्पोर्ट्स 18 पर मैच सेंटर लाइव शो में प्रज्ञान ओझा ने कहा, "सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि जब आप उनकी सहयोगी फ्रेंचाइजी के बारे में बात करते हैं तो जिस स्थिति में वे हैं, उन्हें रखने और वितरित करने के लिए फिल साल्ट जैसे किसी व्यक्ति की आवश्यकता होगी, और मुझे लगता है कि ये सभी थिंक टैंक उन्हें एक संसाधन के रूप में देख रहे होंगे."
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका में खेली जा रही SA20 लीग में फिल साल्ट प्रिटोरिया कैपिटल्स की टीम का हिस्सा हैं. यह आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के मालिक की ही टीम है. वहीं आईपीएल 2023 की नीलामी में भी दिल्ली कैपिटल्स ने इंग्लैंड के विस्फोटक विकेटकीपर बल्लेबाज़ फिल साल्ट को दो करोड़ रुपये में खरीदा था.
एसए20 लीग में प्रिटोरिया कैपिटल्स के लिए खेलते हुए सनराइजर्स ईस्टर्न केप के खिलाफ फिल साल्ट ने सिर्फ 47 गेंदों में 77 रनों की तूफानी पारी खेली, जिससे उनकी टीम ने 20 ओवर में 193 रन बनाए और आसानी से मैच जीत लिया. साल्ट की इसी पारी पर प्रतिक्रिया देते हुए ओझा ने अपनी बात कही है.
यह भी पढ़ें :