West Indies head coach Phil Simmons: वेस्टइंडीज के कोच फिल सिमंस (Phil Simmons) जल्द ही अपना पद छोड़ देंगे. टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 WC 2022) में टीम के खराब प्रदर्शन के कारण उन्होंने यह फैसला किया है. इस साल नवंबर-दिसंबर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज विंडीज टीम के साथ बतौर कोच उनकी आखिरी सीरीज होगी.


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में वेस्टइंडीज की टीम सुपर-12 में जगह नहीं बना पाई. फर्स्ट राउंड में ही उसे बाहर का रास्ता देखना पड़ा. विंडीज टीम को यहां स्कॉटलैंड और आयरलैंड जैसी टीमों के खिलाफ शिकस्त झेलनी पड़ी. स्कॉटलैंड ने जहां विंडीज को 42 रन से मात दी थी, वहीं आयरलैंड ने उसे 9 विकेट से हराया था. जिम्बाब्वे के खिलाफ भी विंडीज टीम बमुश्किल जीत दर्ज कर सकी थी.


विंडीज कोच ने फैंस से मांगी माफी
वेस्टइंडीज टीम के इस फ्लॉप प्रदर्शन के बाद कोच फिल सिमंस ने कहा, 'मैं यह स्वीकार करता हूं कि इस प्रदर्शन से केवल टीम ही नहीं बल्कि पूरे राष्ट्र को ठेस पहुंची है. यह बहुत ही निराशाजनक और दिल दुखाने वाला प्रदर्शन था. हम अच्छा नहीं खेले और अब हम इस टूर्नामेंट का हिस्सा नहीं है. हम केवल इसे बाहर से देख सकते हैं. इसके लिए मैं विंडीज फैंस से माफी मांगता हूं.'


'ऑस्ट्रेलिया सीरीज के बाद कोच पद छोड़ दूंगा'
कोच पद से हटने का एलान करते हुए फिल सिमंस ने कहा, 'यह एक ऐसा कदम है जिस पर मैं कुछ समय से विचार कर रहा था और अब यह सार्वजनिक करने का समय है. मैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के आखिरी में वेस्टइंडीज के मुख्य कोच के रूप में पद छोड़ दूंगा. फिलहाल, मेरा फोकस इसी टेस्ट सीरीज पर है. मैं अपनी पूरी ऊर्जा अपनी टेस्ट टीम को बेहतर करने पर लगाऊंगा.'


यह भी पढ़ें...


T20 WC 2022: नीदरलैंड्स से होगा टीम इंडिया का अगला मुकाबला, जानें कब और कहां देखें लाइव


Watch: अर्शदीप और भूवी की दमदार स्विंग से लेकर विराट की यादगार पारी तक, 5 मिनट के वीडियो में देखें पूरा भारत-पाक मैच