ENG vs WI: IPL ऑक्शन के पहले धमाकेदार पारियां, फिल साल्ट और हैरी ब्रूक ने इस तरह बढ़ा ली है अपनी वैल्यू
Phli Salt, Harry Brook: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 मुकाबले में इंग्लैंड के फिल साल्ट और हैरी ब्रूक ने तूफानी पारियां खेली. इन पारियों की बदौलत इंग्लैंड 223 रन का टारेगट एक गेंद बाकी रहते हासिल किया.
IPL 2024 Auction: IPL ऑक्शन के ठीक पहले इंग्लैंड के दो धाकड़ बल्लेबाजों ने लाजवाब पारियां खेलते हुए अपनी वैल्यू बढ़ा ली है. फिल साल्ट और हैरी ब्रूक ने वेस्टइंडीज के खिलाफ हुए टी20 मुकाबले में कुछ इस अंदाज में ताबड़तोड़ रन जुटाए हैं, जिसके बाद यह दोनों मंगलवार (19 दिसंबर) को होने वाले ऑक्शन में फ्रेंचाइजियों के टारगेट पर जरूर आ गए होंगे.
वेस्टइंडीज के खिलाफ रविवार को हुए टी20 मुकाबले में फिल साल्ट ने 56 गेंद पर 109 रन की शतकीय पारी खेली. वहीं, हैरी ब्रूक ने महज 7 गेंद पर 31 रन जड़े. यह दोनों पारियां इसलिए भी खास रही क्योंकि यह रन चेज़ करते हुए आई.
वेस्टइंडीज ने इस मुकाबले में 222 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में फिल साल्ट ने नाबाद शतक जमाते हुए इंग्लैंड को जीत का मजबूत आधार दिया. यहां हैरी ब्रूक की पारी इसलिए खास है क्योंकि वह जब क्रीज पर आए तब इंग्लैंड को 13 गेंद पर 37 रन की दरकार थी. यहां उन्होंने 7 गेंद पर 31 रन जड़कर अपनी टीम को एक गेंद बाकी रहते रोमांचक जीत दिलाई.
रिलीज लिस्ट में शामिल थे दोनों के नाम
फिल साल्ट और हैरी ब्रूक दोनों ही इस बार आईपीएल की अपनी-अपनी स्क्वाड से रिलीज कर दिए गए थे. हैरी ब्रूक को जहां सनराइजर्स हैदराबाद ने रिलीज किया है, वहीं फिल साल्ट दिल्ली कैपिटल्स से रिलीज कर दिए गए. हैरी ब्रूक को पिछले ऑक्शन में सनराइजर्स हैदराबाद ने 13.25 करोड़ की भारी-भरकम कीमत में खरीदा था. उन्होंने आईपीएल 2023 में शतक भी जमाया था. हालांकि इक्का-दुक्का पारियों में ही उन्होंने दमदार बल्लेबाजी की थी. ज्यादातर मौकों पर उनका बल्ला खामोश रहा था. ऐसे में एसआरएच ने उन्हें इस बार रिलीज लिस्ट में डाल दिया था.
उधर, फिल साल्ट को दिल्ली कैपिटल्स ने उनकी बेस प्राइस (2 करोड़) में ही खरीद लिया था. फिल साल्ट भी दिल्ली के लिए इक्का-दुक्का मुकाबलों में ही रन जड़ सके थे. इस बार जब उन्हें रिलीज किया गया तो उन्होंने अपनी बेस प्राइस घटाकर 1.5 करोड़ कर दी. हालांकि वेस्टइंडीज के खिलाफ लाजवाब पारी खेलने के बाद उन्हें अपनी बेस प्राइस से दो से तीन गुना ज्यादा रकम मिल सकती है.
यह भी पढ़ें...