कोरोना वायरस के कहर के चलते दुनिया के कई देशों में इस वक्त लॉकडाउन लगाया गया है. लॉकडाउन के दौरान इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज केविन पीटरसन दुनियाभर के क्रिकेटर्स से बात कर रहे हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन गुरुवार को सोशल मीडिया पर चर्चा करेंगे.


पीटर और कोहली ने बुधवार को ही इस बात की जानकारी दी. कोहली ने ट्वीट किया, "कल (गुरुवार) शाम को सात बजे मैं अपने दोस्त केविन पीटरसन के साथ इंस्टाग्राम पर लाइव आऊंगा. इस समय क्या हो रहा है और इतने सालों में हम एक दूसरे को कितना जान पाए, इसे कल सुनिएगा."


इससे पहले पीटरसन ने भारतीय टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा के साथ इंस्टाग्राम पर बातचीत की थी. इतना ही नहीं मंगलवार को पीटरसन ने पाकिस्तान के बल्लेबाज अहमद शहजाद को फटकार लगाई. अहमद शहजाद को फटकार लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में रहा.


विराट कोहली ने की मदद


कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में विराट कोहली ने मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाए हैं. विराट कोहली ने प्रधानमंत्री राहत कोष में सोमवार को दान देने का फैसला किया था. विराट कोहली ने खुद दान दी गई रकम के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन सूत्रों के मुताबिक उन्होंने 3 करोड़ रुपये इस लड़ाई से लड़ने के लिए दान दिए हैं.


इसके अलावा विराट कोहली सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव हैं और फैंस को कोरोना वायरस से सावधान रहने की सलाह भी दे रहे हैं.


लाइव चैट के दौरान केविन पीटरसन ने अहमद शहजाद को लताड़ा, कहा- 'मैं पत्रकार नहीं जो ऐसे बात कर रहे हो'