भारत और बांग्लादेश के बीच कोलकाता के ईडन गार्डन्स के मैदान पर पहला डे नाइट एतिहासिक टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इस दौरान टीम इंडिया के गेंदबाज लगातार विकेट ले रहे हैं और बांग्लादेश को बैकफुट पर ढेकल रखा है. ये मैच दो खिलाड़ियों के लिए काफी खास है. जी हां हम बात कर रहे हैं मोहम्मद शमी और रिद्दीमान साहा की. दोनों बंगाल की तरफ से डोमेस्टिक क्रिकेट खेल चुके हैं और ईडन उनका होम ग्राउंड है.
साहा जिनकी भारतीय टीम में वापसी हुई है वो विकेटकीपिंग में काफी कमाल कर रहे हैं. साहा ने आज गुलाबी गेंद से काफी बेहतरीन कैच लिए. इस दौरान साहा ने टेस्ट में विकेट के पीछे 100 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बना लिया है. साहा ऐसा करने वाले पांचवे खिलाड़ी बन गए हैं. उन्होंने ये कारनामा 36 मैचों में किया है.
इस लिस्ट में सबसे ऊपर एमएस धोनी 294 कैचों के साथ हैं. उन्होंने ये कारनामा 166 इनिंग्स में किए हैं. लेजेंड्री सईद किरमानी 198 कैचों के साथ दूसरे नंबर पर हैं उन्होंने ऐसा 151 इनिंग्स में किया है. किरण मोरे और नयन मोंगिया ने ये कारनाम 130 और 107 इनिंग्स में किए हैं.
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs BAN गुलाबी गेंद टेस्ट: विकेट के पीछे 100 कैच पकड़ने वाले भारत के पांचवें विकेटकीपर बने रिद्दीमान साहा
ABP News Bureau
Updated at:
22 Nov 2019 04:54 PM (IST)
साहा ने आज गुलाबी गेंद से काफी बेहतरीन कैच लिए. इस दौरान साहा ने टेस्ट में विकेट के पीछे 100 कैच पकड़ने का रिकॉर्ड बना लिया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -