Virat Kohli & Fan Viral Video: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉक्सिंग डे टेस्ट मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. भारत का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद 5 विकेट पर 164 रन है. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाया. इस तरह भारत पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है. बहरहाल मेलबर्न टेस्ट के दूसरे दिन एक मजेदार वाक्या देखने को मिला. जब भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बल्लेबाजी कर रहे थे, एक फैन मैदान में घुस गया. विराट कोहली के पास जाने के बाद उस फैन ने अपने चहेते क्रिकेटर को चूम लिया.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वीडियो
अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हालांकि, इस बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में यह कोई पहली बार नहीं हुआ है. इससे पहले रोहित शर्मा से मिलने के लिए एक फैन मैदान में घुस गया. जिसके बाद उन्होंने भारतीय कप्तान से ऑटोग्राफ लिया. अब विराट कोहली के फैन मैदान में जा घुसे. हालांकि, इसके तुरंत बाद मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस फैन को पकड़कर मैदान से बाहर निकाल दिया. अब सोशल मीडिया पर यह वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है. सोशल मीडिया यूजर्स लगातार कमेंट्स कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
बताते चलें कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया ने पहली पारी में 474 रनों का स्कोर बनाया. ऑस्ट्रेलिया के लिए स्टीव स्मिथ ने सबसे ज्यादा 140 रन बनाए. इसके अलावा सैम कोस्टास, उस्मान ख्वाजा और मार्नस लबुशेन ने पचास रनों का आंकड़ा पार किया. जबकि कप्तान पैट कमिंस ने 49 रनों की अहमा पारी खेली. भारत के लिए जसप्रीत बुमराह ने सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए.
ऑस्ट्रेलिया के 474 रनों के जवाब में भारत का स्कोर दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट पर 164 रन है. भारतीय टीम पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 310 रन पीछे है. भारत के लिए ऋषभ पंत और रवींन्द्र जडेजा दूसरे दिन नाबाद लौटे. अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए पैट कमिंस और स्कॉट बौलेंड ने 2-2 विकेट लिए हैं.
ये भी पढ़ें-
मेलबर्न टेस्ट में बदल जाएगी भारत की ओपनिंग जोड़ी, केएल राहुल नहीं, रोहित शर्मा करेंगे पारी की शुरुआत