Piyush Chawla : भारतीय क्रिकेटर पीयूष चावला का वायरल इंटरव्यू पूरे भारतवर्ष में चर्चा का विषय बना हुआ है. चावला ने 2006 में महज 17 साल की उम्र में भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू कर लिया था. इस कारण जब पता चलता है कि उनकी उम्र अभी 35 साल है, इसलिए काफी लोग चौंक उठते हैं. वो पिछले 2 दशकों से भी ज्यादा समय से प्रोफेशनल क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन अब रिटायरमेंट को लेकर उनका पृथ्वी शॉ को दिया गया जवाब सुर्खियों में बना हुआ है.


दरअसल यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा ने पीयूष चावला से पूछा था कि पहले वो रिटायर होंगे या एमएस धोनी. इस पर उन्होंने जवाब दिया कि धोनी पहले रिटायर होंगे. चावला ने पृथ्वी शॉ के साथ हुई एक वार्ता को याद करते हुए बताया, "कुछ समय पहले पृथ्वी शॉ ने मुझसे कहा था, 'पीयूष चावला भाई बस करो यार अब.' मैंने कहा कि में सचिन पाजी के साथ खेल चुका हूं और अब उनके बेटे के साथ खेल रहा हूं. मैं अब तुम्हारे साथ खेल रहा हूं और फिर तुम्हारे बेटे के साथ खेलकर मैं रिटायर हो जाऊंगा."


तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से चूके थे पीयूष चावला


सचिन तेंदुलकर साल 1989 में भारत के लिए सबसे कम उम्र में अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू करने वाले प्लेयर बने थे. उन्होंने 16 साल 205 दिन की उम्र में भारत के लिए पहला अंतर्राष्ट्रीय मैच खेला था. वहीं पीयूष चावला ने मार्च 2006 में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में भारत के लिए डेब्यू किया था. उस समय पीयूष की उम्र 17 साल 75 दिन थी और वो टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने वाले दूसरे सबसे युवा खिलाड़ी बन गए थे.


एमएस धोनी ने बताई रिटायर होने की स्ट्रेटजी


भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी ने भी कुछ समय पहले यूट्यूबर शुभांकर मिश्रा को इंटरव्यू दिया था. शमी ने तब खुलासा किया कि एक बार उन्होंने एमएस धोनी से सवाल पूछा था कि एक खिलाड़ी को कब रिटायर होना चाहिए. शमी के अनुसार एमएस धोनी ने उनसे कहा, "एक पहलू ये है कि जब आप खुद बोर होने लगे या फिर लगे कि लात पड़ने वाली है." लाट पड़ने से धोनी का अर्थ था कि जब कोई खिलाड़ी टीम से बाहर होने वाला हो.


यह भी पढ़ें:


IND vs BAN: 45 मिनट तक बैटिंग और फिर ब्रेक, जानें कोहली का चेन्नई में पहले दिन क्या रहा शेड्यूल