एक्सप्लोरर
Advertisement
केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों से कहा- भारत के खिलाफ खुलकर करें बैटिंग
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन की अगर बात करें तो यहां केन विलियमसन का नाम सबसे ऊपर है. भारतीय टीम के पेस अटैक को लेकर बुमराह ने कहा कि हमारे लिए बुमराह जैसे पेस अटैक को खेलना थोड़ा मुश्किल जरूर होगा.
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने अपने बल्लेबाजों को नसीहत दी है कि कल भारत के खिलाफ सेमीफाइनल मुकाबले में सभी बल्लेबाज स्वतंत्र होकर और खुलकर खेलें. उन्होंने ऐसा इसलिए कहा जिससे जो खिलाड़ी इस वर्ल्ड कप में अपने फॉर्म को लेकर जूझ रहे थे वो वापसी करें.
न्यूजीलैंड की तरफ से सबसे ज्यादा रन की अगर बात करें तो यहां केन विलियमसन का नाम सबसे ऊपर है. उन्होंने 8 मैचों में कुल 481 रन मारे हैं जहां उनका एवरेज 96 का है. इस लिस्ट में अगला नाम रॉस टेलर का है. उनके नाम कुल 261 रन है वो भी 37.28 के एवरेज के साथ.
विलियमसन ने आगे कहा कि, टूर्नामेंट को देखकर हमें लग रहा था कि ये हमारे लिए थोड़ा मुश्किल होगा लेकिन जिस तरह से हमें हर मैच में अलग अलग कंडीशन मिले उससे हम चौंक गए. इससे सभी खिलाड़ियों एक चैलेंज मिला. हमारे लिए ये मौका काफी अहम हैं और हम सभी कल के मैच के लिए काफी उत्साहित हैं. बस हमें जाकर वहां अपना बेस्ट देना होगा और खुलकर खेलना होगा.
भारतीय टीम के पेस अटैक को लेकर बुमराह ने कहा कि हमारे लिए बुमराह जैसे पेस अटैक को खेलना थोड़ा मुश्किल जरूर होगा. बुमराह नई गेंद से बेहतरीन गेंदबाजी करते हैं. वहीं भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी भी शानदार फॉर्म में हैं जहां शमी अभी तक 14 विकेट ले चुके हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट का हैट्रिक भी लिया है. उन्होंने आगे कहा कि भारत के पास कई हाई क्वालिटी खिलाड़ी हैं.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, स्पोर्ट्स और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
चुनाव 2024
इंडिया
टेलीविजन
आईपीएल
Advertisement