PSL Player Hospitalized: पाकिस्तान सुपर लीग विवादों की वजह से फिर सुर्खियां बटोर रहा है. इस बार खिलाड़ी को खराब खाने के कारण हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. पाकिस्तान सुपर लीग का हिस्सा साउथ अफ्रीका खिलाड़ी लीज डु पूली फूड पॉइजनिंग का शिकार हो गए. जिसके बाद लीज डु पूली को हॉस्पिटल में एडमिट करना पड़ा. साथ ही कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच में लीज डु पूली फूड खेल नहीं खेल रहे हैं. इसके अलावा तबरेज शम्सी और डेनियल सैम्स कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच का हिस्सा नहीं हैं.
कराची किंग्स के 17 सदस्य हुए बीमार!
डॉन न्यूज के पत्रकार इमरान सिद्दीकी के मुताबिक, शान मसूद की अगुवाई वाली कराची किंग्स के विदेशी खिलाड़ियों के पेट में कीड़े पाए गए हैं. इस कारण कराची किंग्स बगैर कुछ विदेशी खिलाड़ियों के बिना उतरी है. इसके अलावा कहा जा रहा है कि बुधवार को कुछ खाना खाने के बाद कराची किंग्स के 17 सदस्य बीमार हो गए हैं.
कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच में क्या हुआ?
वहीं, कराची किंग्स और क्वेटा ग्लेडिएटर्स मैच की बात करें तो क्वेटा ग्लेडिएटर्स के कप्तान रीली रूसो ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी कराची किंग्स का स्कोर खबर लिखे जाने तक 12 ओवर में 3 विकेट पर 103 रन है. इस वक्त कीरोन पोलार्ड और मोहम्मद नवाज क्रीज पर हैं. कीरोन पोलार्ड 2 गेंदों पर 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. जबकि मोहम्मद नवाज 17 गेंदों पर 112 रन बनाकर खेल रहे हैं. इसके अलावा शान मसूद, टिम सीफर्ट और जेम्स विन्स पवैलियन का रूख कर चुके हैं. क्वेटा ग्लेडिएटर्स के लिए उस्मान तारिक को सबसे ज्यादा 2 कामयाबी मिली है. इसके अलावा अबरार अहमद और औकील हौसेन ने 1-1 विकेट अपने नाम किया है.
ये भी पढ़ें-
AUS vs NZ: कीवी गेंदबाजों के सामने बिखरी कंगारू टीम, फिर कैमरून ग्रीन ने जड़ा शतक, ऐसा रहा दिन
BCCI Central Contract: 'कुलदीप यादव बीसीसीआई ग्रेड ए कॉन्ट्रैक्ट के हकदार हैं, लेकिन...;