World Cup 2019: वर्ल्ड के पहले सेमीफाइनल मुकाबले में टीम इंडिया को न्यूजीलैंड ने 18 रन से मात देकर फाइनल में जगह बनाई. न्यूजीलैंड के लिए इस मैच के हीरो मैट हेनरी रहे. हेनरी ने शुरुआत में ही अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम इंडिया पर दबाव बनाया और तीन विकेट झटके.
हेनरी ने मैच के बाद कहा, "हमने इस बारे में बात की थी कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ करना होगा और हम कर सकते हैं. गेंदबाजों ने गेंद से अच्छी शुरुआत की और दबाव बनाए रखने की कोशिश की. दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी के खिलाफ हमारे सामने कई सारे सवाल थे."
हेनरी को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला. उन्होंने कहा, "हमें पता था कि सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजी क्रम के सामने हमें दबाव बनाने की जरूरत है. लेकिन साथ ही हम यह भी जानते थे कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था. हमें खुद पर विश्वास था और हम शुरुआत में कुछ मौके बनाते हैं तो कुछ भी हो सकता है."
न्यूजीलैंड टीम ने भारत के सामने 240 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे भारतीय टीम संघर्ष के बाद भी हासिल नहीं कर पाई और 49.3 ओवरों में सभी विकेट खोकर 221 रन ही बना सकी.
भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 59 गेंदों पर 77 रनों की लाजवाब पारी खेली और महेंद्र सिंह धोनी ने 72 गेंदों पर 50 रन बनाए. इन दोनों के बीच हुई शतकीय साझेदारी भी भारत को जीत नहीं दिला सकी.
हेनरी ने साथ ही कहा, "हमें पता था कि हार्दिक, धोनी और जडेजा विश्व स्तरीय फिनिशर हैं. इसलिए हमें मैच को अच्छे से खत्म करने की जरूरत है और उन्हें ऑलआउट करने की जरूरत है. लॉर्ड्स में फाइनल खेलना मेरे लिए बहुत शानदार है. यहां तक पहुंचने के लिए न्यूजीलैंड टीम के समर्थकों का शुक्रिया. हम फाइनल को लेकर बेहद उत्साहित हैं."
धोनी, पांड्या और जडेजा को आउट करना था सबसे ज्यादा जरूरी: हेनरी
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jul 2019 05:24 PM (IST)
World Cup 2019: मैट हेनरी ने शुरुआत में ही दो विकेट लेकर टीम इंडिया पर ऐसा दबाव बनाया जो अंत में निर्णायक साबित हुआ.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -