NAB vs SL 2022: T20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup) के पहले क्वॉलीफायर मैच में नामीबिया (Namibia) ने एशिया कप (Asia Cup) चैंपियन श्रीलंका को हराकर बड़ा उलटफेर किया है. नामीबिया ने इस मैच में श्रीलंका को 55 रन से हराया. अब नामीबिया की जीत पर ऑलराउंडर जान फ्रिलिंक (Jan Frylinck) ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि हमारी टीम को भरोसा था कि हम ऐसा कर सकते हैं. हालांकि, जान फ्रिलिंक ने मैच के बाद कहा कि वह अपनी टीम की जीत से हैरान हैं, क्योंकि हमनें जितना सोचा था, उससे ज्यादा बेहतर किया.
हमनें प्लान के मुताबिक बल्लेबाजी की- जान फ्रिलिंक
जान फ्रिलिंक ने कहा कि हमने जैसा सोचा था, वैसा करने में सफल रहे. इस वक्त पूरी टीम बेहद उत्साहित है. वहीं, इस मैच की बात करें तो पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया ने 20 ओवर में 7 विकेट पर 163 रन बनाए. इस तरह श्रीलंका को मैच जीतने के लिए 164 रनों की दरकार थी, लेकिन श्रीलंका की टीम 19 ओवर में महज 108 रनों पर सिमट गई. हालांकि, पहले बल्लेबाजी करने उतरी नामीबिया की टीम एक वक्त 15 ओवर में 93 रनों पर 6 विकेट गंवाकर संघर्ष कर रही थी, लेकिन आखिरी ओवरों में नामीबिया के बल्लेबाज तेजी से रन बनाने में कामयाब रहे.
प्लेयर ऑफ द मैच बने जान फ्रिलिंक
नामीबिया के खिलाड़ी जान फ्रिलिंक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. प्लेयर ऑफ द मैच जान फ्रिलिंक ने जेजे स्मिट की जमकर तारीफ की. उन्होंने कहा कि जेजे स्मिट ने तेजी से रन बनाकर मेरे ऊपर से दबाव कम किया. मैंने और जेजे स्मिट ने अच्छी बल्लेबाजी कर टीम का स्कोर 20 ओवर में 163 रन तक पहुंचाया. इसके बाद हमारे गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी कर बाकी का काम पूरा किया. साथ ही उन्होंने कहा कि इस विकेट पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं था, लेकिन हमारी रणनीति थी कि अंत तक बल्लेबाजी किया जाए.
ये भी पढ़ें-
T20 World Cup 2022 के लिए ऑस्ट्रेलिया पहुंचे मोहम्मद सिराज, टीम इंडिया ने स्टैंडबाय के लिए दी है जगह