वापसी के बाद कैसा होगा स्मिथ और वार्नर का क्रिकेट करियर- केपटाउन टेस्ट के दौरान बॉल टेम्परिंग मामले में एक साल के लिए बैन किए गए स्टीव स्मिथ और डेविड वार्नर को लेकर क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने बड़ा फैसला किया है. बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि वापसी के बाद एक साल तक स्मिथ और सलामी बल्लेबाज कैमरून बेनक्रॉफ्ट को टीम की कमान नहीं सौंपी जाएगी.


बॉल टेम्परिंग करने वाले बेनक्रॉफ्ट को 9 महीने के लिए बैन किया गया है. भविष्य में दोनों टीम के कप्तान बनेंगे या नहीं इस बात का फैसला भी क्रिकेट फैन्स और साथी खिलाड़ी तय करेंगे. वहीं दूसरी तरफ वार्नर भविष्य में कभी टीम के कप्तान नहीं बनाए जाएंगे.वार्नर टेस्ट टीम के उपकप्तान के साथ टी 20 टीम की कप्तानी कर रहे थे.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने जांच के बाद साफ किया कि बॉल टेम्परिंग के लिए सैंड पेपर का इस्तेमाल किया गया था जिसमें वार्नर की भूमिका सबसे अहम थी. क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि वार्नर बॉल टेम्परिंग के मास्टरमाइंड थे और उन्होंने इस गलत काम की जानकारी जूनियर क्रिकेटर के साथ साझा की, इतना ही नहीं उन्होंने बेनक्रॉफ्ट को बॉल टेम्परिंग करने के तरीके भी बताए.

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने साफ किया कि बैन के दौरान तीनों ही खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट से दूर रहेंगे लेकिन क्रिकेट में वापसी कर सकें इसलिए क्लब क्रिकेट खेलते रहेंगे. 12 महीने के बैन के दौरान तीनों ही खिलाड़ी को क्लब क्रिकेट में 100 घंटे सेवा कार्य करने होंगे. इसके लिए उन्हें कोई मेहनताना नहीं दिया जाएगा.

अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से बैन होने के बाद इंडियन प्रीमियर लीग ने भी दोनों खिलाड़ियों को बाहर करने का फैसला किया. जहां स्मिथ राजस्थान रॉयल्स के कप्तान थे वहीं वार्नर सनराइजर्स हैदराबाद की कप्तानी कर रहे थे.