List Of Possible Release Players: आईपीएल ऑक्शन का आयोजन 19 दिसंबर को होना है. वहीं, इससे पहले सारी टीमों को अपने रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट बीसीसीआई को सौंपनी है. इसके लिए डेडलाइन 26 नवंबर रखी गई है. मसलन, आईपीएल टीमें कई दिग्गज खिलाड़ियों की छुट्टी कर सकती है. इस फेहरिस्त में कई बड़े नाम शामिल हैं.


चेन्नई सुपर किंग्स


चेन्नई सुपर किंग्स बेन स्टोक्स के अलावा अंबाती रायडू को रिलीज करेगी. दरअसल, अंबाती रायडू अपने रिटायरमेंट का एलान कर चुके हैं. वहीं, बेन स्टोक्स लगातार चोट से जूझ रहे हैं. साथ ही बेन स्टोक्स आईपीएल 2024 के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. इन खिलाड़ियों के अलावा काइली जेमिसन, सिसांडा मगाला, ड्वेन प्रीटोरियस, भगथ वर्मा और सिमरजीत सिंह की छुट्टी हो सकती है.


दिल्ली कैपिटल्स


दिल्ली कैपिटल्स ने सरफराज खान और मनीष पांडे को रिलीज कर दिया है. इसके अलावा रिली रूसो, रोवमन पॉवेल, मुस्ताफिजुर रहमान और कमलेश नागरकोटी को रिलीज कर सकती है.


गुजरात टाइटंस


गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या मुंबई इंडियंस के साथ जुड़ सकते हैं. इसके अलावा केएल भरत, मैथ्यू वेड, दासुन शनाका, ओडियन स्मिथ, दर्शन नालकंडे, प्रदीप सांगवान और उर्विल पटेल को रिलीज कर सकती है.


कोलकाता नाइट राइडर्स


शाहरूख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स शार्दुल ठाकुर के अलावा लॉकी फर्ग्यूसन, शाकिब अल हसन, टिम साउथी, डेविड वीजे, जगदीशन, लिटन दास और मंदीर सिंह की छुट्टी कर सकती है.


लखनऊ सुपर जाइंट्स


केएल राहुल की अगुवाई वाली लखनऊ सुर जाइंट्स दीपक हुड्डा, डेनियल सैम्स, जयदीप उनादकट, युद्धवीर सिंह और करण शर्मा को रिलीज कर सकती है.


मुंबई इंडियंस


मुंबई इंडियंस कैमरून ग्रीन के अलावा क्रिस जॉर्डन, रीले मेरेडिथ, अरशद खान, संदीप वारियर, विष्णु विनोद और ऋतिक शैकीन को रिलीज कर सकती है.


पंजाब किंग्स


पंजाब किंग्स हरप्रीत बरार के अलावा राज बाजवा, मैथ्यू शॉर्ट, शिवम सिंह, बलतेज सिंह और मोहित राठी को ञक्शन से पहले रिलीज कर सकती है.


राजस्थान रॉयल्स


राजस्थान रॉयल्स जेसन होल्डर के अलावा नवदीप सैनी, जो रूट, केएल आसिफ और कुणाल सिंह को रिलीज कर सकती है.


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक के अलावा अनुज रावत, विल जैक्स, केदार जाधव, महिपाल लोमरोर, करण शर्मा और राजन कुमार को रिलीज कर सकती है.


सनराइजर्स हैदराबाद


सनराइजर्स हैदराबाद मयंक अग्रवाल के अलावा अब्दुल समद, कार्तिक त्यागी, आदिल रशीद, मयंक डागर, औकील हौसेन, नीतिश रेड्डी, अनमोलप्रीत सिंह और सनवीर सिंह को रिलीज कर सकती है.


ये भी पढ़ें-


Rinku Singh: धोनी नहीं, बल्कि अपने आइडल से प्रेशर को हैंडल करना सीखे हैं रिंकू सिंह, पढ़ें लेटेस्ट इंटरव्यू में क्या कुछ बताया


IPL 2024: कल बंद हो जाएगी ट्रेड विंडो, अब तक इन खिलाड़ियों की हुई अदला-बदली; हार्दिक बनेंगे मुंबई इंडियंस के कप्तान?