SA vs SL: दूसरे वनडे में मिली हार के बाद श्रीलंकाई कप्तान लसिथ मलिंगा ने बल्लेबाजों को दी कड़ी चेतावनी
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम के बल्लेबाज महज 138 रन ही बना पाई.
पांच वनडे मैचों की सीरीज के दूसरे मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने श्रीलंका को 113 रन से हरा दिया. इस जीत के साथ ही साउथ अफ्रीकी टीम ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है. श्रीलंकाई टीम की इस हार के बाद कप्तान लसिथ मलिंगा अपने बल्लेबाजों के इस खराब प्रदर्शन पर जमकर बरसे.
टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए श्रीलंका क्रिकेट टीम ने साउथ अफ्रीका की बहेतरीन शुरुआत के बावजूद उन्हें 251 रन पर समेट दिया. इस लक्ष्य के जवाब में श्रीलंकाई टीम 32.2 ओवर में महज 138 रन बनाकर ऑलआउट हो गई.
श्रीलंकाई बल्लेबाज के इस खराब प्रदर्शन के बाद कप्तान मलिंगा ने कहा, 'मुझे लगता है कि टीम के खिलाड़ी इस बात को नहीं समझ रहे हैं कि उन्हें कोई गिफ्ट नहीं मिला है. वे देश के लिए खेल रहे हैं और उन्हें यह मौका उनकी प्रतिभा को देख कर दिया गया है, उन्हें यह समझना होगा.'
मलिंगा ने कहा, 'खिलाड़ियों को अपने अंदर की प्रतिभा को तलाशना होगा. खिलाड़ियों को जो मौके मिल रहे हैं उन्हें समझना होगा. इस तरह के मौके हर दिन हर किसी को नहीं मिलता है उन्हें इस मौके का फायदा उठाना चाहिए.'
गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के बाद 252 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंकाई टीम की शुरुआत बेहद खराब रही और 100 रन के भीतर पांच बल्लेबाज आउट हो गए. श्रीलंका के लिए सबसे अधिक ओशाडा फर्नानडो ने 31 रनों की पारी खेली. इसके अलावा कुशल मेंडिस ने 34 और तिसारा परेरा ने 23 रन बनाए.
इनके अलावा श्रीलंका का और कोई भी बल्लेबाज क्रिज पर अधिक देर तक नहीं टिक पाए. और पूरी टीम 38.2 ओवर में ऑलआउट हो गई.
गेंदाबजी में साउथ अफ्रीका के लिए सबसे अधिक कगिसो रबादा ने तीन विकेट लिए. इसके साथ ही रबादा ने वनडे क्रिकेट में अपने 100 विकेट भी पूरे किए. रबादा के अलावा लुंदी एनगिदी, एनरिक नॉर्टजी और इमरान ताहिर को दो-दो विकेट मिले.
वहीं टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम ने 251 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के लिए ओपनर बल्लेबाज क्विंटन डिकाक और रीजा हेंडरिस्क ने टीम को शानदार शुरूआत दिलाई और पहले विकेट के लिए दोनों के बीच 91 रनों की साझेदारी हुई.
डिकाक ने 70 गेंदों में 94 रनों की पारी खेली और महज चार रन से अपना शतक चूक गए. डिकाक ने अपनी इस पारी में 17 चौके और एक छक्का लगाया. वहीं हेंडरिस्क ने 41 गेंद में 29 रन बनाए.
इसके बाद कप्तान फाफ डुप्लेसी ने साउथ अफ्रीकी टीम का मोर्चा संभाला 57 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेली. इसके बाद और कोई भी साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज बड़ी पारी नहीं खेल पाए.
श्रीलंका के लिए सबसे अधिक तिसारा परेरा ने तीन विकेट लिए. परेरा के अलावा कप्तान मलिंगा और धनंजय डिसिल्वा को दो-दो विकेट मिला जबकि विश्वा फर्नानडो, कसुन रजिथा और अकिला धनंजया को एक-एक सफलता हासिल हुई.