IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट में इन 5 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों से टीम इंडिया को रहना होगा सावधान! बराबरी पर ला सकते हैं सीरीज़
IND vs AUS Delhi Test: टीम इंडिया ने नागपुर टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. अब दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा.
IND vs AUS 2nd Test: भारत ने 4 टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को पारी और 132 रनों से हराया था. इस तरह टीम इंडिया 4 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-0 से आगे है. अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम सीरीज में 2-0 की बढ़त लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम दिल्ली टेस्ट जीतकर सीरीज में बराबरी करना चाहेगी. बहरहाल, भारतीय टीम को दिल्ली टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के इन 5 खिलाड़ियों से सावधान रहना होगा. दरअसल, ये खिलाड़ी अपने दम पर मैच का रुख बदलने की काबिलियत रखते हैं.
1- डेविड वार्नर
ऑस्ट्रेलिया के ताबड़तोड़ ओपनर डेविड वार्नर के लिए पहला टेस्ट खास नहीं रहा. नागपुर टेस्ट के दोनों पारियों में डेविड वार्नर सस्त में पवैलियन लौट गए, लेकिन दिल्ली टेस्ट में टीम इंडिया को डेविड वार्नर के खिलाफ सतर्क रहना होगा. दरअसल, डेविड वार्नर अपनी आक्रामक बल्लेबाजी के लिए मशहूर हैं. वह अपनी आक्रामक बल्लेबाजी से महज कुछ सेशन में ही मैच का रूख बदल सकते हैं. वहीं, डेविड वार्नर अब तक 102 टेस्ट मैचों में 45.75 की औसत से 8143 रन बना चुके हैं.
2- स्टीव स्मिथ
नागपुर टेस्ट मैच में स्टीव स्मिथ अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में तब्दील नहीं कर सके थे. स्टीव स्मिथ ने पहली पारी में 37 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 25 रन बनाकर नाबाद लौटे. बहरहाल, भारतीय टीम को दिल्ली टेस्ट में स्टीव स्मिथ से सावधान रहना होगा. दरअसल, स्टीव स्मिथ का टीम इंडिया के खिलाफ रिकार्ड शानदार रहा है. वहीं, इस खिलाड़ी ने टेस्ट फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. आंकड़े बताते हैं कि स्टीव स्मिथ ने 93 टेस्ट मैचों में 60.9 की औसत से 8709 रन बनाए हैं. जबकि टेस्ट फॉर्मेट में स्टीव स्मिथ का बेस्ट स्कोर 239 रन है.
3- मार्नस लाबुशेन
भारत के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन ने पहली पारी में 49 रन बनाए. जबकि दूसरी पारी में 17 रन बनाकर रवीन्द्र जडेजा का शिकार बने. इस खिलाड़ी का टेस्ट करियर शानदार रहा है. मार्नस लाबुशेन ने 34 टेस्ट मैचों में 58.47 की औसत से 3216 रन बनाए हैं. मार्नस लाबुशेन ने टेस्ट मैचों में 10 शतक के अलावा 2 बार दोहरा शतक का आंकड़ा पार किया है. इसके अलावा टेस्ट क्रिकेट में मार्नस लाबुशेन का सर्वाधिक स्कोर 215 रन है. भारतीय गेंदबाज दिल्ली टेस्ट मैच में मार्नस लाबुशेन को जल्दी पवैलियन भेजना चाहेंगे.
4- टोड मर्फी
ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर टॉड मर्फी ने नागपुर टेस्ट मैच में शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था. टॉड मर्फी ने पहली पारी में 7 भारतीय बल्लेबाजों को पवैलियन का रास्ता दिखाया था. जबकि इस ऑफ स्पिनर का यह डेब्यू टेस्ट मैच था. बहरहाल, आंकड़े बताते हैं कि दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम की पिच पर स्पिनरों को मदद मिलती है, ऐसे में टॉड मर्फी भारतीय बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. टीम इंडिया के बल्लेबाजों को टॉड मर्फी के खिलाफ सतर्क रहना होगा.
5- मिचेल स्टार्क
ऑस्ट्रेलियाई टीम के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क नागपुर टेस्ट मैच में नहीं खेले थे, लेकिन दूसरे टेस्ट मैच में मिचेल स्टार्क की वापसी तकरीबन तय है. ऐसा माना जा रहा है कि शॉन बौलेंड की जगह मिचेल स्टार्क टीम का हिस्सा बनेंगे. अगर मिचेल स्टार्क दिल्ली टेस्ट मैच में खेलते हैं तो वह टीम इंडिया के बल्लेबाजों के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. दरअसल, मिचेल स्टार्क नई गेंद को स्विंग कराने के अलावा पुरानी गेंद से रिवर्स स्विंग कराने की काबिलियत रखते हैं. इस वजह से भारतीय बल्लेबाजों को मिचेल स्टार्क के खिलाफ सावधानी बरतनी होगी.
ये भी पढ़ें-
IND vs AUS: दिल्ली टेस्ट के लिए फैंस के बीच गजब का जोश, मैच के लिए उपलब्ध सारी टिकटें बिकी