IND vs SA ODI 2022: साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान कर दिया गया है. शिखर धवन इस सीरीज में भारतीय टीम के कप्तान होंगे. जबकि श्रेयस अय्यर को उप-कप्तान बनाया गया है. इसके अलावा रजत पाटीदार और मुकेश कुमार पर चयनकर्ताओं ने भरोसा जताया है. भारत-साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज का पहला मैच 6 अक्टूबर को लखनऊ में खेला जाएगा. दरअसल, सरफराज खान समेत कई खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में जगह नहीं मिली. तो आईये नजर डालते हैं ऐसे खिलाड़ियों पर जिन्हें टीम इंडिया के ऐलान के बाद निराशा हाथ लगी.


उमरान मलिक
आईपीएल 2022 में उमरान मलिक ने अपनी स्पीड से खासा प्रभावित किया था. जिसके बाद उन्हें भारतीय टीम में मौका मिला, लेकिन टीम इंडिया के लिए इस गेंदबाज का प्रदर्शन मिला-जुला रहा. जसप्रीत बुमराह जैसे खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में उमरान मलिक को साउथ अफ्रीका सीरीज में मौके मिलने के आसार थे, लेकिन इस युवा गेंदबाज को निराशा हाथ लगी. साउथ अफ्रीका के खिलाफ में उमरान मलिक को जगह नहीं मिली है. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स में ऐसा दावा किया जा रहा है कि T20 वर्ल्ड कप में जसप्रीत बुमराह के चोटिल होने के बाद उमरान मलिक भारतीय टीम के साथ ऑस्ट्रेलिया जा सकते हैं.


कुलदीप सेन
कुलदीप सेन आईपीएल 2022 में राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे. उन्होंने अपनी शानदार गेंदबाजी से दिग्गजों का ध्यान खींचा था. इसके अलावा घरेलू क्रिकेट में भी इस गेंदबाज ने खासा प्रभावित किया है. ऐसे में माना जा रहा था कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में इस गेंदबाज को आजमाया जा सकता है, लेकिन कुलदीप सेन को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. इस युवा गेंदबाज ने आईपीएल 2022 के 7 मैचों में 29.63 के एवरेज और 9.42 की इकॉनमी से 8 विकेट झटके थे.


पृथ्वी शॉ
पृथ्वी शॉ ने इस वक्त शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. आईपीएल 2022 में पृथ्वी शॉ का बल्ला खामोश रहा था, लेकिन उसके बाद इस खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट में खूब रन बनाए. ऐसा माना जा रहा था कि कई सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में भारतीय चयनकर्ता पृथ्वी शॉ पर भरोसा जता सकते हैं, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए पृथ्वी शॉ को भारतीय टीम में जगह नहीं मिली. 


सरफराज खान
मुंबई के युवा बल्लेबाज सरफराज खान घरेलू क्रिकेट में लगातार रन बना रहे हैं. ईरानी कप में सौराष्ट्र के खिलाफ सरफराज खान ने शानदार शतकीय पारी खेली, लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए सरफराज खान को भारतीय टीम में नहीं शामिल किया गया. दरअसल, ऐसे कयास लगाए जा रहे थे कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में मुंबई के इस प्रतिभाशाली को मौका मिल सकता है, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


ये भी पढ़ें-


IND vs SA: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को दिया 238 रनों का लक्ष्य, राहुल के बाद सूर्यकुमार ने जड़ी तूफानी फिफ्टी


IND vs SA 2nd T20I LIVE: साउथ अफ्रीका के 2 विकेट गिरे, डिकॉक और मार्करम ने पारी को संभाला