T20 World Cup 2022, IND vs PAK: रविवार को मेलबर्न में भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मैच भारतीय समयनुसार दोपहर 1.30 बजे खेला जाएगा. वहीं, इससे पहले वर्ल्ड कप 2021 में पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था जबकि एशिया कप 2022 में दोनों टीमें 2 बार आमने-सामने हुईं. एशिया कप 2022 के ग्रुप स्टेज मैच में भारत ने पाकिस्तान को हराया, लेकिन सुपर-4 राउंड में पाकिस्तान ने भारत को शिकस्त दी. अब टी20 वर्ल्ड कप 2022 में देखना दिलचस्प होगा कि कौन सी टीम बाजी मारती है. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे 5 ऐसे खिलाड़ियों पर जो अकेले दम पर अपनी टीम को मैच जिता सकते हैं.
सूर्यकुमार यादव
भारतीय बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. भारतीय टीम को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में सूर्यकुमार यादव से काफी उम्मीदें होंगी. सूर्यकुमार यादव के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 34 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. इन 34 इंटरनेशनल टी20 मैचों की 32 पारियों में सूर्यकुमार यादव ने 38.7 की औसत से 1045 रन बनाए हैं. इस दौरान सूर्यकुमार यादव ने 9 बार पचास रनों का आंकड़ा पार किया है. वहीं, बेस्ट स्कोर 117 रन रहा है. इसके अलावा इस खिलाड़ी का स्ट्राइक रेट 176.82 का रहा है.
हार्दिक पांड्या
हार्दिक पांड्या वर्ल्ड क्रिकेट के बेहतरीन ऑलराउंडर माने जाते हैं. खासकर, लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में हार्दिक पांड्या का रिकार्ड शानदार रहा है. आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस को खिताब जिताने में अहम भूमिका निभाने के बाद हार्दिक पांड्या भारतीय टीम के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. यह खिलाड़ी बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी अपना योगदान देने में सक्षम है. हार्दिक पांड्या ने अब तक 73 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 25.36 की औसत और 148.5 के स्ट्राइक रेट से 989 रन बनाए हैं. इसके अलावा गेंदबाजी की बात करें तो 28.69 की औसत और 20.65 के स्ट्राइक रेट से 54 विकेट झटके हैं. इस दौरान हार्दिक पांड्या की इकॉनमी 8.34 की रही है.
बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम मौजूदा वक्त के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में गिने जाते हैं. इस खिलाड़ी ने तकरीबन सभी फॉर्मेट में अपना जलवा दिखाया है, लेकिन लिमिडेट ओवर फॉर्मेट में बाबर आजम ने खासा प्रभावित किया है. बाबर आजम के टी20 करियर की बात करें तो अब तक पाकिस्तानी कप्तान ने 92 टी20 मैचों में 43.66 की औसत और 129.65 के स्ट्राइक रेट से 3231 रन बनाए हैं. बाबर आजम के नाम टी20 फॉर्मेट में 2 शतक दर्ज हैं, जबकि इस खिलाड़ी ने 29 बार पचास रनो का आंकड़ा पार किया है. वहीं, इस फॉर्मेट में बाबर आजम का सर्वाधिक स्कोर 122 रन है. टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तानी टीम को अपने कप्तान से काफी उम्मीदें होंगी.
मोहम्मद शमी
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को चोटिल जसप्रीत बुमराह की जगह 15 सदस्यीय भारतीय टीम में शामिल किया गया है. मोहम्मद शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वॉर्म अप मैच में खासा प्रभावित किया था. यह भारतीय तेज गेंदबाज अपनी गति के कारण ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर खतरनाक साबित हो सकते हैं. वहीं, मोहम्मद शमी के टी20 करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने अब तक 17 इंटरनेशनल टी20 मैचों में 18 विकेट अपने नाम किया है. मोहम्मद शमी का टी20 फॉर्मेट में औसत 31.56 जबकि स्ट्राइक रेट 19.83 का रहा है. जबकि बेस्ट बॉलिंग फिगर 15 रन पर 3 विकेट है. इसके अलावा मोहम्मद शमी की इकॉनमी 9.55 की रही है. हालांकि, अब देखना दिलचस्प होगा कि टी20 वर्ल्ड कप में मोहम्मद शमी का प्रदर्शन कैसा रहता है.
मोहम्मद नवाज
पाकिस्तानी खिलाड़ी मोहम्मद नवाज ने टी20 फॉर्मेट में खासा प्रभावित किया है. पाकिस्तानी टीम अपने इस खिलाड़ी से टी20 वर्ल्ड कप 2022 में अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद कर रही होगी. इस खिलाड़ी के टी20 करियर पर नजर डालें तो अब तक 48 मैचों में 354 रन बनाए है. इस दौरान मोहम्मद नवाज की औसत 18.63 जबकि स्ट्राइक रेट 136.15 की रही है. वहीं, गेंदबाजी पर नजर डालें तो मोहम्मद नवाज 48 टी20 मैचों में 44 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. मोहम्मद नवाज की गेंदबाजी में औसत 26.45 जबकि स्ट्राइक रेट 21.5 का रहा है. जबकि इकॉनमी 7.38 की रही है.
ये भी पढ़ें-