IPL 2025 Auction: इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान
Lucknow Super Giants: बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन से रिटेनशन संबंधी नियमों का एलान कर दिया है. आईपीएल टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसके अलावा 1 राइट टू मैच कार्ड (RTM) होगा.
![IPL 2025 Auction: इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान Players May LSG Retain Before IPL Mega Auction 2025 KL Rahul Nicholas Pooran Mayank Yadav Latest Sports News IPL 2025 Auction: इन 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है लखनऊ सुपर जायंट्स, लिस्ट देख हो जाएंगे हैरान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/29/2423561e94b57beb8e8b6de61e0e4e251727616190551428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Lucknow Super Giants Possible Retain Players: आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले सारी टीमें अपनी रणनीतियों पर काम कर रही है. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन से रिटेनशन संबंधी नियमों का एलान कर दिया है. आईपीएल टीमें अधिकतम 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकेंगी. इसके अलावा 1 राइट टू मैच कार्ड होगा. आज हम नजर डालेंगे लखनऊ सुपर जायंट्स के संभावित रिटेनशन पर.
निकोलस पूरन
वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. इस बल्लेबाज ने अपनी तूफानी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. पिछले दिनों कैरेबियन प्रीमियर लीग में निकोलस पूरन ने जबरदस्त बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. इसके अलावा निकोलस पूरन विकेटकीपर की भूमिका निभाते हैं. ऐसा माना जा रहा है कि लखनऊ सुपर जायंट्स हर हाल में निकोलस पूरन रिटेन करेगी.
केएल राहुल
ऐसा माना जा रहा था कि लखनऊ सुपर जायंट्स अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर देगी. आईपीएल 2024 के दौरान लखनऊ सुपर जायंट्स के मालिक संजीव गोयनका और केएल राहुल के बीच तीखी बहस की खबरें सामने आई थी, लेकिन अब ऐसा माना जा रहा है कि दोनों के रिश्ते सहज हैं. केएल राहुल कप्तान के अलावा शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं. केएल राहुल लखनऊ सुपर जायंट्स के संभावित रिटेन खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल हैं.
देवदत्त पडिक्कल
देवदत्त पडिक्कल ने अपनी बल्लेबाजी से खासा प्रभावित किया है. यह बल्लेबाज स्ट्राइक रोटेट करने के अलावा बड़े शॉट खेलने में माहिर है. इससे पहले देवदत्त पडिक्कल राजस्थान रॉयल्स और रॉयल्स चैलेंजर्स बैंगलुरु का हिस्सा रह चुके हैं. साथ ही देवदत्त पडिक्कल का डोमेस्टिक सीजन अच्छा रहा. इस बात के काफी आसार हैं कि देवदत्त पडिक्कल को लखनऊ सुपर जायंट्स रिटेन करेगी.
रवि बिश्नोई
रवि बिश्नोई शानदार लेग स्पिनर के रूप में उभरे हैं. इस खिलाड़ी ने आईपीएल के अलावा भारत के लिए अपना जलवा दिखाया है. रवि बिश्नोई ने बड़े-बड़े बल्लेबाजों को अपनी स्पिन से नचाया है. ऐसा माना जा रहा है कि आईपीएल मेगा ऑक्शन से पहले रवि बिश्नोई लखनऊ सुपर जायंट्स के रिटेन खिलाड़ियों के लिस्ट में होंगे.
आयुष बदोनी
आईपीएल में आयुष बदोनी अपना जलवा दिखा चुके हैं. पिछले दिनों दिल्ली प्रीमियर लीग में आयुष बदोनी ने तूफानी शतक बनाकर खूब सुर्खियां बटोरी थी. इस बल्लेबाज ने अपनी पारी में चौके-छक्कों की बौछार कर दी थी. इसके अलावा डोमेस्टिक क्रिकेट में आयुष बदोनी लगातार अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं. आयुष बदोनी घरेलू क्रिकेट में दिल्ली का प्रतिनिधित्व करते हैं.
मयंक यादव
मयंक यादव ने अपनी गेंदबाजी स्पीड से खासा प्रभावित किया है. हालांकि, पिछले सीजन चोट की वजह से मयंक यादव पूरा सीजन नहीं खेल सके. उसके बाद से मयंक यादव मैदान पर नजर नहीं आए हैं, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मयंक यादव को पहली बार टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. ऐसा माना जा रहा है कि मयंक यादव को लखनऊ सुपर जायंट्स जरूर रिटेन करेगी.
ये भी पढ़ें-
RCB सिर्फ विराट कोहली को रिटेन करेगी और... पूर्व भारतीय दिग्गज ने किया चौंकाने वाला दावा
IPL Auction 2025: BCCI के सख्त नियम ने बढ़ाई विदेशी खिलाड़ियों की मुश्किलें, अब करना होगा ये काम
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)