IPL की तैयारियों में जुटे CSK के खिलाड़ी, कप्तान धोनी सहित इन खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस
चेन्नई सुपरकिंग्स ने आईपीएल 2021 के लिए अपनी तैयारी शुरू कर दी है. चेन्नई के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने अपने साथी खिलाड़ियों के साथ मिलकर प्रैक्टिस सेशन के दौरान जमकर पसीना बहाया. बता दें कि पिछले सीजन में चेन्नई की टीम प्लेऑफ में जगह पक्की नहीं कर पाई थी.
![IPL की तैयारियों में जुटे CSK के खिलाड़ी, कप्तान धोनी सहित इन खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस Players of Chennai Super Kings busy in preparations for Ipl 2021 dhoni also joined IPL की तैयारियों में जुटे CSK के खिलाड़ी, कप्तान धोनी सहित इन खिलाड़ियों ने शुरू की प्रैक्टिस](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/02/20040127/dhoni-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
9 अप्रैल से इंडियन प्रीमियर लीग 2021 की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में सभी 8 टीमों के खिलाड़ियों ने प्रैक्टिस शुरू कर दी है. इसी बीच भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान ने भी टीम के खिलाड़ियों के साथ मिलकर ट्रेनिंग शुरू कर दी है. तीन बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी चेन्नई की टीम इस बार पूरी ताकत से मैदान में उतरेगी. चेन्नई के लिए पिछला सीजन अच्छा नहीं रहा था और वह प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की नहीं कर सकी थी.
चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाड़ियों ने सोमवार से अपनी ट्रेनिंग शुरू की. वहीं, महेंद्र सिंह धोनी के साथ अंबाती रायुडू, रुतुराज गायकवाड़ सहित कई खिलाड़ी शामिल हुए. टीम में इसबार कई बदलाव किए गए हैं और यह उम्मीद लगाई जा रही है कि चेन्नई की टीम इस सीजन में शानदार प्रदर्शन करेगी. बता दें कि टीम में उनके साथ रॉबिन उथप्पा और मोइन अली भी जुड़े हैं. जबकि सुरेश रैना की इस सीजन में वापसी हो रही है.
टीम से जुड़े रॉबिन उथप्पा
आईपीएल 2021 में रॉबिन उथप्पा चेन्नई की टीम से खेलते नजर आएंगे. रॉबिन के टीम में शामिल होने से बैटिंग लाइन और भी मजबूत होगी. वहीं, रॉबिन ने भी टीम में शामिल किए जाने पर अपनी खुशी व्यक्त की है. उन्होंने कहा, "मुझे खुशी है कि मैं चेन्नई के साथ जुड़ा हूं. मैं महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेलने के लिए बेहद एक्साइटेड हूं और उम्मीद करता हूं कि टीम इसबार शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर विजेता बने."
सुरेश रैना की होगी वापसी
पिछले साल पारिवारिक कारणों की वजह से सुरेश रैना को स्वदेश वापस लौटना पड़ा था. लेकिन इस साल उनके खेलने की उम्मीद जताई गई है. उनके खेलने से टीम की बैटिंग और बॉलिंग लाइन और मजबूत होगी. बता दें कि सुरेश रैना का फॉर्म आईपीएल में बेहद शानदार रहा है. उन्होंने कई बार अपनी टीम को दमदार प्रदर्शन के बदौलत जीत दिलाई है.
इसे भी पढ़ेंः
IND W VS SA W 2nd ODI: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को 157 रन पर समेटा, गोस्वामी ने लिए चार विकेट
सचिन की अगुवाई में इंग्लैंड के खिलाफ दम दिखाने उतरेंगे इंडिया लीजेंड्स, जानिए पूरी डिटेल
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)