Players To Watch Out In IND vs SA Final: आज टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल खेला जाएगा. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया के सामने साउथ अफ्रीकी टीम होगी. दोनों टीमें बारबाडोस में भारतीय समयनुसार रात 8 बजे आमने-सामने होगी. भारतीय टीम ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई. वहीं, साउथ अफ्रीका ने सेमीफाइनल में अफगानिस्तान को आसानी से हरा दिया. बहरहाल, दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. साथ ही इस मैच में कई खिलाड़ियों के बीच आपसी जंग देखने को मिलेगी, जो इस टूर्नामेंट का विनर तय करने में अहम भूमिका निभा सकता है.


विराट कोहली बनाम मार्को यानसेन


भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली बेहद खराब फॉर्म से गुजर रहे हैं. इस टूर्नामेंट में विराट कोहली लगातार रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं, लेकिन क्या पूर्व भारतीय कप्तान फाइनल में अपनी छाप छोड़ पाएंगे? साउथ अफ्रीकी गेंदबाज विराट कोहली के लिए बड़ी चुनौती बन सकते हैं. खासकर, मार्को यानसेन बड़ा होंगे. दरअसल, इस तेज गेंदबाज को हाइट के कारण अच्छी गति के अलावा स्विंग मिलती है. लिहाजा, विराट कोहली के लिए रन मार्को यानसेन मुश्किल बन सकते हैं. बहरहाल, इन दोनों खिलाड़ियों के बीच रोचक आपसी जंग देखने को मिल सकती है.


रोहित शर्मा बनाम कगीसो रबाडा


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. खासकर, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने मैच विनिंग इनिंग खेली. लेकिन साउथ अफ्रीका के खिलाफ कगीसो रबाडा भारतीय कप्तान के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं. दरअसल, कगीसो रबाडा के शुरूआती ओवरों में रोहित शर्मा को सतर्क रहना होगा. अगर रोहित शर्मा का बल्ला चला तो भारतीय टीम का काम आसान हो जाएगा, लेकिन साउथ अफ्रीकी फैंस चाहेंगे कि कगीसो रबाडा शुरूआती ओवरों में ही रोहित शर्मा को पवैलियन भेजे.


जसप्रीत बुमराह बनाम क्विंटन डी कॉक


इस टूर्नामेंट में जसप्रीत बुमराह टीम इंडिया की तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई कर रहे हैं. जसप्रीत बुमराह शुरूआती ओवरों के बाद मिडिल ओवर्स और डेथ ओवर्स में विकेट चटका रहे हैं, लिहाजा रोहित शर्मा का काम आसान हो जा रहा है. लेकिन क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह कमाल दिखा पाएंगे? खासकर, शुरूआती ओवरों में जसप्रीत बुमराह पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. दरअसल, साउथ अफ्रीकी ओपनर क्विंटन डी कॉक टीम इंडिया के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं. लिहाजा, जसप्रीत बुमराह पर जिम्मेदारी होगी कि वह क्विंटन डी कॉक को जल्द से जल्द पवैलियन का रास्ता दिखाएं.


सूर्यकुमार यादव बनाम तबरेज शम्सी


भारतीय टीम के लिए मिडिल ओवर्स में सूर्यकुमार यादव अहम भूमिका अदा कर रहे हैं. खासकर, यह बल्लेबाज स्पिनरों के खिलाफ जिस अंदाज में खेल रहा है, वह काबिलेतारीफ है, लेकिन क्या साउथ अफ्रीका के खिलाफ सूर्यकुमार यादव का बल्ला चलेगा? साउथ अफ्रीका के पास मिडिल ओवर्स में तबरेज शम्सी जैसे अनुभवी स्पिनर हैं, लिहाजा सूर्यकुमार यादव के लिए राहें आसान नहीं होंगी.


ये भी पढ़ें-


T20 World Cup 2024: सेमीफाइनल में भी नहीं चला कोहली का बल्ला, विराट के लिए सबसे बुरा रहा यह टी20 विश्व कप