IND vs ENG: बटलर-बुमराह से विराट-आर्चर तक... इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी रोचक जंग
T20 World Cup 2024: भारत-इंग्लैंड के बीच सेमीफाइनल भारतीय समयनुसार रात 8 बजे शुरू होगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी.
![IND vs ENG: बटलर-बुमराह से विराट-आर्चर तक... इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी रोचक जंग Players To Watch Out In Jos Butller Jasprit Bumrah Rohit Sharma Virat Kohli IND vs ENG T20 World Cup 2024 IND vs ENG: बटलर-बुमराह से विराट-आर्चर तक... इन खिलाड़ियों के बीच देखने को मिलेगी रोचक जंग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/27/c8d613719133f7b761a98f7cf0b5250e1719489548158428_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Players To Watch Out In IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा सेमीफाइनल खेला जाएगा. इस मैच में जीतने वाली टीम फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेलेगी. इससे पहले साउथ अफ्रीका ने अफगानिस्तान को हराकर फाइनल में जगह बनाई. इस टूर्नामेंट का फाइनल 29 जून को खेला जाएगा. बहरहाल, आज भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में दोनों टीमों के कई खिलाड़ियों के बीच दिलचस्प आपसी जंग देखने मिल सकती है.
जोस बटलर बनाम जसप्रीत बुमराह
इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. वहीं, भारतीय गेंदबाजी आक्रमण की अगुवाई जसप्रीत बुमराह बखूबी कर रहे हैं. साथ ही आंकड़े बताते हैं कि जसप्रीत बुमराह के खिलाफ जोस बटलर का बल्ला खामोश रहा है. लिहाजा, दोनों खिलाड़ियों के बीच मजेदार आपसी जंग देखने को मिस सकती है.
फिल साल्ट बनाम अर्शदीप सिंह
आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप में फिल साल्ट का बल्ला आग उगल रहा है. भारत के खिलाफ जोस बटलर के साथ फिल साल्ट अपनी टीम को तूफानी शुरूआत देने की कोशिश करेंगे. लेकिन भारतीय गेंदबाजों के खिलाफ फिल साल्ट के लिए रन बनाना आसान नहीं होगा. खासकर, जिस तरह शुरूआती ओवरों में अर्शदीप सिंह गेंद को स्विंग करवा रहे हैं, वह अंग्रेज ओपनर के लिए बड़ा खतरा बन सकते हैं.
रोहित शर्मा बनाम रीस टॉप्ले
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तूफानी पारी खेली थी. लेकिन क्या इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में रोहित शर्मा टीम इंडिया को तूफानी शुरूआत दे पाएंगे? अगर रोहित शर्मा अपने अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं तो अंग्रेजों की मुश्किलें बढ़नी तय हैं, लेकिन रीस टॉप्ले शुरूआती ओवरों में भारतीय कप्तान के लिए बड़ा खतरा हो सकते हैं. जिस तरह रीस टॉप्ले की गेंदों में विविधता हैं, वह रोहित शर्मा समेत भारतीय बल्लेबाजों की परेशानियों में इजाफा कर सकती है.
विराट कोहली बनाम जोफ्रा आर्चर
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर लंबे वक्त तक क्रिकेट मैदान से दूर रहे, लेकिन अब यह गेंदबाज मैदान पर लौट चुका है. वहीं, भारतीय बल्लेबाज विराट कोहली टूर्नामेंट में लगातार संघर्ष कर रहे हैं. अब तक विराट कोहली बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे हैं. बहरहाल, इंग्लैंड के खिलाफ जोफ्रा आर्चर को खेलना विराट कोहली के लिए आसान नहीं होगा.
कुलदीप यादव बनाम जॉनी बेयरस्टो
इस टूर्नामेंट में कुलदीप यादव अहम मौकों पर लगातार विकेट चटका रहे हैं. इसके अलावा विपक्षी बल्लेबाज कुलदीप यादव के खिलाफ बेबस और लाचार दिखे हैं. वहीं, इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो स्पिनरों के खिलाफ संघर्ष करते रहे हैं. लिहाजा, जॉनी बेयरस्टो के लिए कुलदीप यादव बड़ा खतरा बन सकते हैं.
ये भी पढ़ें-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)