Players To Watch Out In RCB vs RR Match: आज आईपीएल 2024 का एलिमिनेटर खेला जाएगा. इस मैच में फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के सामने राजस्थान रॉयल्स की चुनौती होगी. दोनों टीमें अहमदाबाद के नरेन्द्र मोदी स्टेडियम में आमने-सामने होगी. इस मैच में जीतने वाली टीम क्वॉलीफायर-2 में पहुंच जाएगी, जहां एलिमिनेटर के विनर का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. वहीं, इस मैच में हारने वाली टीम का सफर सामप्त हो जाएगा. बहरहाल, हम नजर डालेंगे दोनों टीमों के उन 5 खिलाड़ियों पर जो अकेले दम पर मैच का रूख बदल सकते हैं.
विराट कोहली
इस सीजन विराट कोहली का बल्ला आग ऊगल रहा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु की कामयाबी में विराट कोहली का बड़ा हाथ माना जा रहा है. अब तक विराट कोहली 14 मैचों में 64.36 की एवरेज से 708 रन बना चुके हैं. यह खिलाड़ी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में टॉप पर चल रहा है. लिहाजा, संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स के लिए विराट कोहली को रोकना आसान नहीं होगा.
कैमरून ग्रीन
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने खासा प्रभावित किया है. इस ऑलराउंडर ने अपनी बल्लेबाजी के अलावा अहम मौकों पर गेंदबाजी में जलवा दिखाया है. कैमरून ग्रीन आखिरी ओवरों में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के लिए तेजी से रन बनाकर फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं, इसके अलावा बतौर गेंदबाज विकेट चटका रहे हैं. बहरहाल, राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कैमरून ग्रीन एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं.
युजवेन्द्र चहल
युजवेन्द्र चहल का प्रदर्शन शानदार रहा है. इस गेंदबाज के खिलाफ रन बनाना विपक्षी बल्लेबाजों के लिए आसान नहीं रहा है. अब तक इस सीजन युजवेन्द्र चहल 13 मैचों में 27.59 की एवरेज से 17 बल्लेबाजों को अपान शिकार बना चुके हैं. फाफ डु प्लेसिस की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के बल्लेबाजों के लिए युजवेन्द्र चहल बड़ा खतरा साबित हो सकते हैं.
संजू सैमसन
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन का बल्ला खूब चला है. हालांकि, पिछले कुछ मैचों से इस विकेटकीपर बल्लेबाज का बल्ला खामोश रहा है, लेकिन एलिमिनेटर में आरसीबी के खिलाफ संजू सैमसन बड़ा फैक्टर साबित हो सकते हैं. अब तक इस सीजन संजू सैमसन 13 मैचों में 56 की एवरेज से 504 रन बना चुके हैं.
रियान पराग
इस सीजन राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज रियान पराग ने खासा प्रभावित किया है. अब तक रियान पराग 13 मैचों में 59 की एवरेज से 531 रन बना चुके हैं. इसके अलावा जिस अंदाज में रियान पराग बल्लेबाजी कर रहे हैं, वह आरसीबी के गेंदबाजों के लिए अच्छे संकेत नहीं है. हालांकि, यह देखना मजेदार होगा कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के खिलाफ रियान पराग का प्रदर्शन कैसा रहता है?
ये भी पढ़ें-
KKR vs SRH: फाइनल में पहुंचने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान श्रेयस अय्यर बोले- आज का दिन...