अहमदाबादः कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कोच ब्रैंडन मैकुलम ने अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों की कड़ी आलोचना करते हुए कहा कि वे इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के वर्तमान सत्र में अपने इरादे नहीं दिखा रहे हैं और उनमें आक्रामकता की कमी है जबकि टीम चयन में वे उनसे निष्ठा चाहते हैं.


मैकुलम ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन भारत के उदीयमान बल्लेबाज शुभमन गिल उन खिलाड़ियों में शामिल हैं जो फार्म में नहीं है. इस सलामी बल्लेबाज ने अब तक सात मैचों में केवल 132 रन बनाये हैं.


टीम को जैसी जरूरत, वैसे नहीं खेल पा रहे
मैकुलम ने दिल्ली कैपिटल्स के हाथों की टीम की हार के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘यह बेहद निराशाजनक है. एक खिलाड़ी के तौर पर जब चयन की बात आती है तो आप स्वतंत्रता, आत्मविश्वास और निष्ठा की बात करते हो. आप जब मैदान पर उतरते हो तो आपको आक्रामक होकर खेलने और चीजों को टीम के पक्ष में मोड़ने की आवश्यकता होती है.’’


मैकुलम ने कहा, ‘‘मैं और कप्तान (इयोन मोर्गन) खिलाड़ियों से इस तरह की क्रिकेट खेलने के लिये कहते रहे हैं लेकिन दुर्भाग्य से हम ऐसा नहीं कर पा रहे हैं. हम निश्चित तौर पर वह नहीं कर पा रहे हैं जिसकी हमें जरूरत है. ’’


केकेआर ने दिल्ली कैपिटल्स को 154 रन का लक्ष्य दिया जो उसने आसानी से हासिल कर दिया. पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के पहले ओवर में छह चौके लगाये. उनके 41 गेंदों पर 82 रन से टीम को आसान जीत दिलायी.


पृथ्वी शॉ की बल्लेबाजी है उदाहरण
मैकुलम ने कहा, ‘‘हमने आज पृथ्वी शॉ की जैसी बल्लेबाजी देखी, वह इसका शानदार उदाहरण है कि हम कैसा खेलना चाहते हैं. आप हमेशा प्रत्येक गेंद पर चौका या छक्का नहीं जड़ सकते हो लेकिन आपके पास ऐसा करने के लिये इरादा होना चाहिए. विशेषकर तब जबकि आपको खुलकर खेलने की छूट दी गयी हो. ’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि आप रन बनाने के लिये शॉट नहीं खेलते हो तो मुश्किल होती है और दुर्भाग्य से आज रात हमने पर्याप्त शॉट नहीं खेले. ’’ 



यह भी पढ़ें-
IPL 2021: पृथ्वी शॉ ने शिवम मावी के एक ओवर में लगाए 6 चौके, मैच के बाद मावी ने ऐसे लिया 'बदला', देंखे वीडियो


 PBKS vs RCB: ऐसी हो सकती है पंजाब और बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट और मैच प्रिडिक्शन