Year Ender 2022 Cricket: 2022 खत्म होने वाला है और इस साल क्रिकेट में काफी एक्शन देखने को मिला. वर्तमान समय के बेस्ट बल्लेबाजों में शामिल विराट कोहली से लेकर स्टीव स्मिथ तक ने इस साल लंबे समय से चले आ रहे शतकों के सूखे को खत्म किया. ये बल्लेबाज लगातार रन तो बना रहे थे, लेकिन शतक बनाने में सफल नहीं हो पा रहे थे. आइए जानते हैं किन बल्लेबाजों ने इस साल शतक के लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म किया है.
विराट कोहली
विराट ने 22 नवंबर, 2019 को अपना 70वां इंटरनेशनल शतक लगाया था और इसके बाद कोरोना ब्रेक के कारण क्रिकेट पर ब्रेक लगा था. मैदान पर वापसी करने के बाद कोहली ने 2020 में 22 मैचों में 842 रन बनाए, लेकिन कोई शतक नहीं लगा सके. 2021 में उन्होंने 24 मैचों में 964 रन बनाए, लेकिन इस साल भी उनके बल्ले से शतक नहीं आया. 2022 का भी आधा साल बीत चुका था और कोहली शतक के लिए जूझ रहे थे. एशिया कप 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ कोहली ने 122 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए लंबे समय से चले आ रहे सूखे को खत्म किया और टी20 इंटरनेशनल में अपना पहला शतक भी लगाया. नवंबर में बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने 113 रनों की पारी खेली और वनडे में 44वां शतक लगाया.
स्टीव स्मिथ
जनवरी 2021 में भारत के खिलाफ 131 रनों की पारी खेलने के बाद स्टीव स्मिथ की फॉर्म में गिरावट देखने को मिली. जुलाई 2022 में स्मिथ का इंतजार भी खत्म हुआ और उनके बल्ले से शतक निकला. श्रीलंका के खिलाफ स्मिथ ने मुश्किल परिस्थितियों में शतक लगाया. इसके बाद उन्होंने दो और शतक लगाए जिसमें एक दोहरा शतक शामिल रहा.
डेविड वॉर्नर
डेविड वॉर्नर ने 14 जनवरी, 2020 को भारत के खिलाफ अपना 43वां इंटरनेशनल शतक लगाया था. इसके बाद अगली 67 पारियों में वह कोई शतक नहीं लगा पाए थे. 22 नवंबर, 2022 को वॉर्नर ने 1043 दिनों से चले आ रहे सूखे को खत्म किया और इंग्लैंड के खिलाफ वनडे मैच में 106 रनों की पारी खेली.
चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने 03 जनवरी, 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 193 रनों की शानदार पारी खेली थी. 2020 और 2021 में पुजारा संघर्ष करते रहे और 18 टेस्ट में 865 रन बना सके. 14 दिसंबर, 2022 को बांग्लादेश के खिलाफ पुजारा ने 1443 दिनों के सूखे को खत्म किया और नाबाद 102 रनों की पारी खेली.
यह भी पढ़ें:
IND vs SL: 03 जनवरी से शुरू होगी भारत और श्रीलंका के बीच टी20 सीरीज, जानें कैसे खरीद सकेंगे टिकट