अगर रिलीज हुए ये 5 खिलाड़ी तो ऑक्शन में टूट जाएंगे सभी रिकॉर्ड, कोई भी रकम देने को तैयार रहेंगी टीमें
IPL 2025: आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों पर बारिश हो सकती है. बहरहाल, हम नजर डालेंगे उन 5 खिलाड़ियों पर जो अगर ऑक्शन का हिस्सा बने तो टीमें शायद कोई भी रकम देने को तैयार हो जाएं.
IPL Auction 2025: आईपीएल ऑक्शन 2025 से पहले तकरीबन सारी टीमों ने अपनी रणनीतियों पर काम करना शुरू कर दिया है. वहीं, इस बीच लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. इस आईपीएल ऑक्शन में कई खिलाड़ियों पर पैसों पर बारिश हो सकती है. बहरहाल, आज हम नजर डालेंगे उन 5 खिलाड़ियों पर जो अगर ऑक्शन का हिस्सा बने तो टीमें शायद कोई भी रकम देने को तैयार हो जाएं.
रोहित शर्मा
आईपीएल इतिहास के सबसे कामयाब कप्तानों में शुमार रोहित शर्मा को लेकर लगातार तरह-तरह के कयास लग रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मुंबई इंडियंस रोहित शर्मा को रिलीज कर सकती है. हालांकि, रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने रिकॉर्ड 5 बार आईपीएल टाइटल जीता है. लेकिन इस वक्त सबसे बड़ा सवाल है कि क्या रोहित शर्मा ऑक्शन में जाएंगे? अगर रोहित शर्मा ऑक्शन में जाएंगे तो इतना तय माना जा रहा है कि रोहित शर्मा पर पैसों की बारिश हो सकती है.
फिल साल्ट
इस बार आईपीएल में फिल साल्ट ने तकरीबन हर मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को ताबड़तोड़ शुरूआत दी. कोलकाता नाइट राइडर्स के चैंपियन बनने में फिल साल्ट का बड़ा योगदान रहा. लेकिन इस बार ऑक्शन से पहले शाहरुख खान की कोलकाता नाइट राइडर्स फिल साल्ट को रिलीज कर सकती है. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि अगर फिल साल्ट ऑक्शन में गए तो कई टीमें इस अंग्रेज बल्लेबाज को अपने साथ जोड़ना चाहेगी.
ट्रैविस हेड
ऑस्ट्रेलिया के ओपनर ट्रैविस हेड का बल्ला आग ऊगल रहा है. इस वक्त इंग्लैंड के खिलाफ ट्रैविस हेड ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. आईपीएल 2024 सीजन में ट्रैविस हेड ने सनराइजर्स हैदराबाद के लिए बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था. लेकिन इस वक्त सवाल है कि क्या सनराइजर्स हैदराबाद ट्रैविस हेड को रिलीज करेगी? इस पर संशय बना हुआ है, लेकिन इतना तय है कि अगर ट्रैविस हेड ऑक्शन का हिस्सा बने तो पैसों की बारिश हो सकती है.
मिचेल स्टार्क
आईपीएल 2024 ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने मिचेल स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपए में खरीदा. इस तरह मिचेल स्टार्क आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी बने. हालांकि, इस सीजन मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा. तो क्या कोलकाता नाइट राइडर्स मिचेल स्टार्क को रिलीज कर देगी? अगर मिचेल स्टार्क ऑक्शन का हिस्सा बने तो इस तेज गेंदबाज को भारी-भरकम रकम मिल सकती है.
सैम कर्रन
आईपीएल 2024 सीजन में सैम कर्रन ने शिखर धवन की गैरमौजूदगी में पंजाब किंग्स की कप्तानी की, लेकिन प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा. पंजाब किंग्स ने भारी-भरकम राशि खर्च कर सैम कर्रन को अपने साथ जोड़ा था, लेकिन इस ऑलराउंडर ने अपने प्रदर्शन से निराश किया. बहरहाल, ऐसा माना जा रहा है कि पंजाब किंग्स सैम कर्रन को रिलीज कर सकती है. अगर पंजाब किंग्स ने सैम कर्रन को रिलीज किया तो इस अंग्रेज ऑलराउंडर को अच्छी-खासी रकम मिल सकती है.
ये भी पढ़ें-